INDvsAUS : शार्दुल ठाकुर और रोहित शर्मा के एक ही कोच, जानिए उनका पूरा करियर 

आठ साल पहले जब शार्दुल ठाकुर ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, तब मुम्बई की टीम में सचिन तेंदुलकर, अजीत अगरकर और जहीर खान जैसे दिग्गज भी थे. इन तीनों दिग्गज ने हालांकि राजस्थान के साथ हुए उस मैच के लिए जयपुर का दौरा नहीं किया था.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
shardul thakur

shardul thakur ( Photo Credit : BCCI Twitter)

आठ साल पहले जब शार्दुल ठाकुर ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, तब मुम्बई की टीम में सचिन तेंदुलकर, अजीत अगरकर और जहीर खान जैसे दिग्गज भी थे. इन तीनों दिग्गज ने हालांकि राजस्थान के साथ हुए उस मैच के लिए जयपुर का दौरा नहीं किया था. वे रेलवे के खिलाफ मुम्बई के लिए सीजन के पहले मुकाबले में खेले थे. सचिन तेंदुलकर और जहीर खान को इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ना था. जयपुर के मैच में शार्दुल ठाकुर के स्कूली दोस्त रोहित शर्मा कप्तान थे, लेकिन शार्दुल उस मौके को दोनों हाथों से लपक नहीं सके थे. वह सिर्फ एक विकेट ले सके थे और बाद में वह टीम से निकाल दिए गए. मुम्बई ने हालांकि उन्हें उसी सीजन में टीम में वापस बुलाया. सेमीफाइनल में शार्दुल ने सर्विसेज के खिलाफ तीन विकेट लिए. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : INDvsAUS : संजय मांजरेकर बोले- पुजारा को मिलना चाहिए टीम इंडिया का ब्रेवरी अवॉर्ड 

मुम्बई ने उन पर अगले सीजन में भी भरोसा कायम रखा और उन्होंने 27 विकेट लेते हुए सफलता की नई कहानी लिखी. उसके बाद से शार्दुल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फर्स्ट क्लास में आठ साल तपने के बाद शार्दुल ने अपना पहला टेस्ट मैच 2018 अक्टूबर में खेला और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए उस मैच में वह 10 गेंद की गेंदबाजी के बाद ही लंगड़ाते नजर आए. ठाकुर ने हालांकि अब अपनी असली प्रतिभा दिखा दी है. सोमवार को वह आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात या उससे अधिक विकेट लेने और अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.

यह भी पढ़ें : INDvsENG : भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

दिनेश लाड जो कि रोहित और शार्दुल को स्कूल के समय में ट्रेनिंग दे चुके हैं, ने कहा कि कुछ साल पहले वह काफी बल्की हुआ करते थे और दिशाहीन गेंदबाजी करते थे. मैंने उनसे बालू पर दौड़ने के लिए कहा. शार्दूल ने इसके बाद अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू किया. किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल में उन्हें नहीं मौका दिया इससे वह निराश थे. मैंने उनसे कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं है. अपने मजबूत पक्ष पर काम करो. आप टॉप लेबल पर अभ्यास कर रहे हो.

यह भी पढ़ें : टेस्ट में 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छाए सिराज, वीरेंद्र सहवाग बोले- यह लड़का आदमी बन गया

लाड मानते हैं कि आज की शार्दुल की सफलता घरेलू क्रिकेट में उनकी मेहनत का नतीजा है. घरेलू क्रिकेट एक खिलाड़ी का टेम्परामेंट बनाने में मदद करती है. टॉप लेबल पर खेलने के लिए संयम की जरूरत होती है और शार्दूल को यह संयम घरेलू क्रिकेट से मिला है. शार्दूल ने ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत के लिए अहम मुकाम पर 67 रनों की पारी खेलने के अलावा आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार अहम विकेट हासिल किए. शार्दुल ने मार्नस लाबुशैन, कैमरन ग्रीन, टिम पेन और नेथन लॉयन के विकेट हासिल किए.

Source : IANS

Rohit Sharma ind-vs-aus aus-vs-ind Shardul Thakur Team India
      
Advertisment