/newsnation/media/media_files/2025/07/19/ind-w-vs-eng-w-2nd-odi-2025-07-19-21-24-01.jpg)
IND W vs ENG W 2nd ODI Photograph: (Social Media)
IND W vs ENG W 2nd Test: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैचलॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और 29-29 ओवर का खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 143 रन बनाए हैं. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 29 ओवर में 144 रन बनाए होंगे. स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेलीं. जबकि दीप्ति शर्मा नाबाद 30 रन बनाईं.
टीम इंडिया की रही खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. प्रतिका रावल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद हरलीन देयोल भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गईं. जेमिमा रोड्रिग्स 3 रन और ऋचा घोष 2 रन बनाकर चलती बनीं.
स्मृति मंधाना ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
इसके बाद स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. फिर अरुंधति रेड्डी 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठीं. आखिरी में दीप्ति शर्मा 30 रन और क्रांति गौड़ 4 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह भारतीय टीम ने निर्धारित 29 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड महिला टीम प्लेइंग 11 : टैमीब्यूमोंट, एमीजोन्स (विकेटकीपर), एम्मालैंब, नेटसाइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफियाडंकले, माइयाबाउचियर, एमअर्लॉट, सोफीएक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, लिन्सेस्मिथ, लॉरेन बेल.
भारतीय महिला टीम प्लेइंग 11 : प्रतिकारावल, स्मृति मंधाना, हरलीनदेयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमारोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़.
There's the big wicket of Mandhana! 🤩 pic.twitter.com/uWlDzHHJaN
— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2025
यह भी पढ़ें: Team India का मैनचेस्टर में खेला गया वो आखिरी टेस्ट मैच, जिसमें 6 बल्लेबाज जीरो पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पास होगा नंबर-1 बनने का मौका, क्या ध्वस्त होगा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?
यह भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 में ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रेड, अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजियां बैठी हैं तैयार