/newsnation/media/media_files/2025/01/04/MV7zv5jpPsHyDSSCa56B.jpg)
Indian bowlers bowled out Australia for 181 runs in IND vs AUS sydney test
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मुकाबले में गेंदबाजों ने टीम इंडिया की वापसी करा दी है. भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 181 रन के स्कोर पर ही समेट दिया है. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम के पास 4 रनों की मामूली बढ़त है. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यूडेंट वेबस्टर ने सबसे बड़ी अर्धशतकीय पारी खेली.
भारत ने हासिल की 4 रन की बढ़त
जब टीम इंडिया 185 के स्कोर पर ऑलआउट हुई, तब ऐसा लगा था की वह काफी छोटे स्कोर पर ऑलआउट हो गए. लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से भी कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जहां, टीम इंडिया ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया 181 रन बनाकर सिमट गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत ने 4 रन की ही सही लेकिन बढ़त हासिल की.
Tea on Day 2 in Sydney!
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
Mohd. Siraj with the final wicket and Australia are all out for 181 in the 1st innings.#TeamIndia with a lead of 4 runs.
Scorecard - https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvINDpic.twitter.com/ksQazID2Do
वेबस्टर ने लगाई फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया की पारी की बात करें, तो वेबस्टर ने सबसे बड़ी 57 रनों की पारी खेली. वह 105 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके भी निकले. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 33 और एलेक्स कैरी ने 21 और सैम कोंस्टास 23 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह कंगारू टीम 181 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. गौर करने वाली बात ये रही की डेब्यूडेंट वेबस्टर एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया.
गेंदबाजों ने किया कमाल
भारतीय टीम के गेंदबाजों की जितनी तारीफ की जाए, उतना ही कम होगा. जहां, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 3-3 विकेट आए. नीतीश रेड्डी ने 2 विकेट चटकाए. ये कहना गलत नहीं होगा की भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर टीम इंडिया की वापसी कराई है.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट में लगी चोट, तुरंत छोड़ा मैदान, अस्पताल के लिए हुए रवाना
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, अचानक इस रूप में देखकर फैंस हुए हैरान
ये भी पढ़ें:Rohit Sharma: 'मैं कहीं नहीं जा रहा...', रिटायरमेंट पर खुलकर बोले रोहित शर्मा, बताई सच्चाई