Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट में लगी चोट, तुरंत छोड़ा मैदान, अस्पताल के लिए हुए रवाना

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है. सिडनी टेस्ट के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद वह अस्पताल रवाना हो गए.

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है. सिडनी टेस्ट के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद वह अस्पताल रवाना हो गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jasprit bumrah injured during sydney test

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारत के कप्तान और टीम के सबसे अहम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी और उन्होंने मैदान छोड़ दिया है. उनकी चोट कितनी गंभीर है फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन सपोर्ट स्टाफ के साथ वह चैकअप के लिए हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisment

Jasprit Bumrah हुए चोटिल

भारतीय टीम के लिए सिडनी से एक बुरी खबर आ रही है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल हो गए हैं. बुमराह शनिवार को पहली बार लंच के समय मैदान से बाहर गए और फिर ब्रेक के बाद एक ओवर गेंदबाजी करने के लिए वापस आए. लेकिन वह फिर से मैदान से बाहर चले गए.

उनकी जगह सब्सटीट्यूट फील्डर अभिमन्यु ईश्वरन मैदान में आए. उन्हें मैदान पर किसी तरह की चोट लगते तो नहीं देखा गया, लेकिन वह असहज थे. नतीजन, उन्होंने चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.

हॉस्पिटल के लिए हुए रवाना

जसप्रीत बुमराह मैदान छोड़ने के बाद स्कैन के लिए हॉस्पिटल निकल चुके हैं. असल में, टीवी पर दिखाया गया की बुमराह ने टेस्ट जर्सी बदल ली है और वह ट्रेनिंग किट में आ गए. टीवी पर दिखाया गया की बुमराह को कार में मैदान से बाहर जाते हुए और पास के शहर के अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया. इस दौरान उनके साथ सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य भी नजर आए.

विराट कोहली ने संभाली कमान

Jasprit Bumrah के मैदान से बाहर जाने के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के स्टैंड इन कैप्टन हैं और अब जब तक बुमराह वापस नहीं आ जाते, तब तक विराट ही टीम की कमान संभालेंगे. लेकिन, बुमराह का इस तरह चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि इस टेस्ट सीरीज में वह लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विकेट ले रहे हैं. यदि सिडनी टेस्ट में भारत को जीतना है, तो बुमराह को ठीक होकर बॉलिंग करनी होगी. हालांकि, फिलहाल टीम मैनेजमेंट का फोकस उनकी फिटनेस पर होगा.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, अचानक इस रूप में देखकर फैंस हुए हैरान

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah Jasprit Bumrah injured जसप्रीत बुमराह
      
Advertisment