'भारत नहीं खेलेगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर दिया ये बयान

आगामी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. उसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा दावा किया है.

आगामी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. उसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा दावा किया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
India will not play against pakistan in the upcoming asia cup claims former cricketer

'भारत नहीं खेलेगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर दिया ये बयान Photograph: (X)

यूएई में होने वाले 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है. हालांकि इस मुकाबले के ऊपर काफी संशय है. पिछले कुछ समय से इन दोनों देशों के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल है. पहलगाम हमले के बाद से भारतीय सरकार का पाकिस्तान के प्रति रवैया काफी सख्त हो गया है.

Advertisment

साथ ही इंडियन फैंस के साथ-साथ कई पूर्व क्रिकेटरों की मांग है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का बॉयकॉट करे. हाल ही में केदार जाधव ने इसपर अपनी राय रखी है. उन्होंने दावा किया भारत पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा.

केदार जाधव ने किया बड़ा दावा

भारत के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव इस समय सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप के मैच को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उनकी राय में टीम इंडिया को यह मैच नहीं खेलना चाहिए. साथ ही इस दौरान बीजेपी नेता ने ये भी दावा किया कि भारतीय टीम ये मुकाबला नहीं खेलेगी.

बता दें कि पिछले दिनों इंग्लैंड में हुई लीजेंड्स लीग के दौरान इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान का बॉयकॉट कर दिया था. लीग स्टेज के साथ-साथ सेमीफाइनल में इन दोनों टीमों की टक्कर होनी थी. हालांकि इंडिया ने दोनों मैच खेलने से मना कर दिया. जिसके चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव VS सलमान आगा, कैप्टेंसी रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी? एशिया कप से पहले जान लीजिए

पूर्व क्रिकेटर ने दिया ये बयान

सोमवार, 18 अगस्त को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें पूर्व इंडियन क्रिकेटर केदार जाधव भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा,

"टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए. भारत जहां भी खेले, जीतेगा ही, लेकिन ये मैच बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए. ये मेरी राय है. और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इंडिया ये मैच नहीं खेलेगा".

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Harry Brook: ये कैसे मुमकिन है? हैरी ब्रूक ने लेटे लेटे लगा दिया चौका, इस अजीबोगरीब शॉट का वीडियो हुआ वायरल

India vs Pakistan IND vs PAK Team India kedar jadhav India-Pakistan asia cup india vs pakistan india vs pakistan asia cup
Advertisment