Harry Brook: ये कैसे मुमकिन है? हैरी ब्रूक ने लेटे लेटे लगा दिया चौका, इस अजीबोगरीब शॉट का वीडियो हुआ वायरल

Harry Brook: क्रिकेट में आपने बहुत तरह के शॉट देखे होंगे. मगर जो हैरी ब्रूक ने बीते दिन द हंड्रेड में लगाया वो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इंग्लैंड के बैटर ने लेटे-लेटे ही छक्का लगा दिया.

Harry Brook: क्रिकेट में आपने बहुत तरह के शॉट देखे होंगे. मगर जो हैरी ब्रूक ने बीते दिन द हंड्रेड में लगाया वो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इंग्लैंड के बैटर ने लेटे-लेटे ही छक्का लगा दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Harry Brook hit a six while lying down on the pitch as a video goes viral

Harry Brook: ये कैसे मुमकिन है? हैरी ब्रूक ने लेटे लेटे लगा दिया चौका, इस अजीबोगरीब शॉट का वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)

Harry Brook: मेंस हंड्रेड लीग के तहत बीते 17 अगस्त को दो मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मैच मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया. यह मैच एकतरफा साबित हुआ. जिसे मैनचेस्टर ने जीत लिया.

Advertisment

फिल सॉल्ट की अगुवाई वाली टीम ने 57 रनों के विशाल अंतर से सुपरचार्जर्स को रौंद दिया. इस मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. वह बड़ा पारी खेलने में नाकाम रहे. लेकिन इंग्लिश प्लेयर ने एक ऐसा चौका लगाया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

हैरी ब्रूक का अजीबोगरीब चौका

हैरी ब्रूक तकनीकी रूप से बेहद कुशल बल्लेबाज माने जाते हैं. साथ ही वह अनऑर्थोडॉक्स शॉट जैसे- रिवर्स शॉट, रिवर्स स्कूप आदि खेलना भी बखूबी जानते हैं. बीते दिन हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने इसका नमूना पेश किया. पारी की 23वीं गेंद लुइस ग्रेगरी ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की डाली. इसपर ब्रूक ने क्रीज से बाहर जाकर थर्ड मैन की तरफ स्कूप कर दिया.

गेंद सीधी बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई. इस शॉट की खास बात ये रही कि राइट हैंड बैटर जमीन पर गिर पड़े थे. उन्होंने लेटे लेटे ही चौका जड़ दिया. 26 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि केवल 11 रनों का ही योगदान दे सके. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया. उनके बल्ले से दो चौके निकले. स्पिनर रचिन रविंद्र ने मैटी हर्स्ट के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया.

ये भी पढ़ें: एशिया कप में नहीं खेलते दिखेंगे T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, 1 के साथ हुई है नाइंसाफी

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने मारी बाजी

इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलकर इस टीम ने 3 विकेट खोकर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. जोस बटलर ने 64 व हेनरिक क्लासेन ने 50 रन जड़े. इसके जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स 13 गेंदें रहते 114 रनों पर ऑलआउट हो गई. डेविड मिलर ने सबसे अधिक 38 बनाए. वहीं ओरिजिनल्स की ओर से सनी बेकर व जॉश टंग ने 3-3 विकेट लिए.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Asia Cup: पिछले साल ऐसा रहा था एशिया कप में भारत का प्रदर्शन, एक के बाद एक लगातार जीते थे इतने मैच

harry brook The Hundred Men's Hundred Harry Brook The Hundred Harry Brook Six Harry Brook Six Video
Advertisment