भारत और इंग्लैंड की बीच टी-20 का आखिरी मैच होने वाला है जिसके लिए दोनों टीमें तैयार है. पांच मैच की सीरीज इस वक्त 2-2 से बराबर है और इस मैच को जीतने वाली टीम खिताब अपने नाम कर लेगी. पहले चार मैच की बात का जाए तो सीरीज अभी तक रोमांचक रही है. पहले तीन मैच को टॉस जीतने वाली टीम ने जीता जबकि चौथे मुकाबले में इसको बदला गया और भारत ने मुकाबला अपने नाम किया था. अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ओपनिंग जोड़ी बदली जा सकती है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने बिगाड़ा IPL में मुंबई इंडियंस का पूरा खेल
टीम इंडिया ने इस सीरीज में ओपनिंग जोड़ी को सेट नहीं किया. पिछले दो मैच रोहित शर्मा खेले लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा लेकिन लोकेश राहुल पूरी तरह से फ्लॉप रहे. इशान किशन को ओपनिंग में मौका मिला और उन्होंने अर्धशतक लगाया. टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन को पहले मैच के बाद मौका नहीं दिया गया है. इस फाइनल मैच में लोकेश राहुल को ड्रॉप किया जा सकता है और इशान किशन जो पिछला मैच चोट के कारण नहीं खेले थे उनको लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: MS Dhoni को कर दिया 22 साल के गेंदबाज ने क्लीन बोल्ड, देखिए वीडियो
मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी पिछले मैच के स्टार सूर्यकुमार यादव, कप्तान विराट कोहली श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या पर होगी. गेंदबाजी में बदलाव कम हो सकता है क्योंकि पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और पहला मैच खेल रहे राहुल चाहर ने शानदार गेंदबाजी की है.
ये भी पढ़ें:IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों को मिली BCCI की तरफ से छूट
सीरीज के आखिरी मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर और वॉशिंगटन सुंदर
इंग्लैंड-
इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉ, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, बेन स्टोक्स , सैम कुरन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड और जोफा आर्चर
HIGHLIGHTS
- सीरीज इस वक्त दो दो से बराबर है
- आज जो मैच जीतेगा ट्रॉफी उसकी
- टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव