/newsnation/media/media_files/2025/01/31/GP7QvisR9gYlmDWTcTB0.jpg)
IND vs ENG: T20 वर्ल्ड कप के विजेता को मिला मौका, 6 महीने बाद हो रही है टीम इंडिया में वापसी Photograph: (Social Media)
IND vs ENG 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम में तीन बदलाव किए हैं. मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को बाहर किया गया है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को शामिल किया गया है. कप्तान सूर्या का कहना है कि टीम को और ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत थी, इसलिए दुबे को फिर से मौका दिया गया है.
शिवम दुबे की वापसी
शिवम दुबे के लिए यह मैच खास है क्योंकि वह छह महीने बाद टीम इंडिया में लौटे हैं. शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था. इसके बाद उन्हें चोट लग गई थी, जिस वजह से वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके. हालांकि, वह टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल में दुबे ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए थे, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. उनकी इस तेजतर्रार पारी की वजह से भारत मजबूत स्कोर तक पहुंच सका था.
शिवम दुबे ने अब तक भारत के लिए 33 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 29.86 की औसत और 134.93 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं. उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज हैं. गेंदबाजी में भी उन्होंने 11 विकेट लिए हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- अभिषेक शर्मा
- तिलक वर्मा
- हार्दिक पंड्या
- शिवम दुबे
- रिंकू सिंह
- अक्षर पटेल
- अर्शदीप सिंह
- रवि बिश्नोई
- वरुण चक्रवर्ती
भारत के पास है बढ़त
भारतीय टीम शुरुआती 2 मैच जीत पहले ही सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुकी है और इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड वापसी करने की पूरी कोशिश करेगा. रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों की एंट्री से टीम को और मजबूती मिली है. अब देखना होगा कि पुणे के मैदान पर कौन सी टीम बाजी मारती है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल इस खास उपलब्धि के लिए DDCA ने किया सम्मानित
ये भी पढ़ें- बारिश ने बचा ली इस टीम की इज्जत, खतरा अब भी टला नहीं
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली की दिल्ली टीम का कोच कौन है? भारत के लिए खेले हैं 8 मैच