Ind vs Eng 3rd ODI Live Streaming:भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सीरीज 2-0 से जीत चुकी है, लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप को रोकने के इरादे से मैदान में उतरेगी. आइए जानते हैं कब और कहां होगा मैच और आप कैसे और कहां देख सकते हैं मैच.
मैच कब और कहां होगा?
डेट: 12 फरवरी 2025
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टाइम: दोपहर 1:30 बजे (टॉस: 1 बजे)
मैच कहां देखें?
टीवी पर: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में.
मोबाइल और ऑनलाइन: डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट में
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा तीसरे ODI में बना सकते हैं ये 3 रिकॉर्ड, एलीट लिस्ट में शामिल होने का है मौका
अहमदाबाद स्टेडियम में कैसा रहा है रिकॉर्ड?
भारत: 20 वनडे मैच खेले, 11 जीते, 9 हारे हैं.
इंग्लैंड: 4 वनडे खेले, 1 जीता, 3 हारे हैं.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा.
इंग्लैंड:
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: फ्लडलाइट की वजह से कटक में रोकना पड़ा भारत-इंग्लैंड का मैच, BCCI की हुई बेइज्जती, अब भेजा गया नोटिस
भारत और इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच
टीम इंडिया इस मैच को जीतकर इंग्लैंड को 3-0 से हराने के इरादे से उतरेगी. दूसरी तरफ, इंग्लैंड चाहेगा कि कम से कम आखिरी मुकाबला जीतकर अपना आत्मसम्मान बचा सके. देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन बाजी मारता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ऐसी हो सकती है LSG की ओपनिंग जोड़ी, यंग कॉम्बिनेशन पर भरोसा जता सकते हैं ऋषभ पंत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेड्यूल पर आया अपडेट, ईडेन-गार्डेन्स में खेला जा सकता है फाइनल मैच