Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच का हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है. कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी करते हुए शतक लगाया था. अब अगले मैच में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद है. आपको इस आर्टिकल में 3 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो रोहित अगले वनडे मैच में अपने नाम कर सकते हैं.
13 रन बनाते ही पूरे कर लेंगे 11 हजार रन
रोहित शर्मा अगर तीसरे वनडे मैच में 13 रन बना लेते हैं, तो वह 11 हजार वनडे रन पूरे कर लेंगे. आपको बता दें, कटक में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने शतक लगाया था और सबसे ज्यादा वनडे रन के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा था. अब उनके पास एक और माइलस्टोन हासिल करने का बेहतरीन मौका है.
रिकॉर्ड की बात करें, तो अब तक भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली ही ये रिकॉर्ड बना सके हैं और रोहित के पास इस लिस्ट में शामिल होने का बेहतरीन मौका है.
इंग्लैंड के खिलाफ 1 हजार ODI रन
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं. कटक में शतक से पहले भी रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में रनों का बड़ा अंबार लगाया है. वो अब तक इस टीम के खिलाफ 2008 से लेकर अब तक 22 वनडे मैच की 22 पारियों में 49.70 की औसत से 845 रन बना चुके हैं. जिसमें उन्होंने 3 शतक के साथ ही 4 अर्धशतक लगाए हैं. अब रोहित इंग्लैंड के खिलाफ 1 हजार वनडे रन पूरे करने से 155 रन दूर हैं. अहमदाबाद में उनके बल्ले से अगर डैडी हंड्रेड आता है, तो ये रिकॉर्ड बन सकता है.
50 इंटरनेशनल शतक से 1 कदम दूर
रोहित शर्मा ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी. यह उनके वनडे करियर का 32वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक रहा. अब अगर तीसरे वनडे मैच में रोहित शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक पूरे कर लेंगे. आपको बता दें, सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और विराट कोहली (81 शतक) के बाद 50 शतक पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'माचिस की तिल्ली, शमी उड़ा दो बाबर की गिल्ली', चैंपियंस ट्रॉफी के प्रोमो में दिखे धोनी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?