/newsnation/media/media_files/2025/02/11/cW5nNrXaaGre7fG68uIu.jpg)
ind vs eng ahmedabad pitch report Photograph: (Social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगा, तो वहीं इंग्लिश टीम जीत दर्ज कर सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी.
कैसी होगी अहमदाबाद की पिच?
भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में इस स्टेडियम की पिच की बात करें, तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रहती है.
पिच पर गेंद के लिए अच्छा उछाल रहता है जिसका फायदा दोनों को ही मिलता है. इस पिच पर गेंद के पुराने होने पर स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. बड़ी बाउंड्री होने की वजह से ज्यादा चौके-छक्के लगाना इस मैदान पर मुश्किल होता है, इसलिए इस मैदान में बल्लेबाज ज्यादा सिंगल डबल्स लेने के लिए देखते हैं. वहीं दोनों में से जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी कर सकती है.
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
गूगल.कॉम के अनुसार, अहमदाबाद में बुधवार को मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. तापमान 17 से 31 डिग्री तक रहने वाला है. हवा 5 किलोमीटर तक रह सकती है. ह्यूमिडिटी 64 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की उम्मीद नहीं है.
Cuttack 🛬 Ahmedabad #TeamIndia have arrived for the Third and the Final #INDvENG ODI 👌👌@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/JOd2fCAkgU
— BCCI (@BCCI) February 10, 2025
भारत-इंग्लैंड का हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 108 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 59 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, वहीं 44 मैचों में इंग्लैंड ने जीत अपने नाम की है. 3 मैच बिना रिजल्ट और 2 मैच टाई रहे. हेड टू हेड रिकॉर्ड देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ऑरेन्ज कैप जीत सकते हैं ये 3 बल्लेबाज, बीते सीजनों में तीनों ने जमकर बनाए हैं रन
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: फ्लडलाइट की वजह से कटक में रोकना पड़ा भारत-इंग्लैंड का मैच, BCCI की हुई बेइज्जती, अब भेजा गया नोटिस