21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग-XI, इन 2 खिलाड़ियों का बाहर होना तय

ND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब सुपर-4 चरण के मुकाबले शुरू होने वाले हैं. भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट में दूसरी बार कल यानि 21 सितंबर को भिड़ने वाले हैं

ND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब सुपर-4 चरण के मुकाबले शुरू होने वाले हैं. भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट में दूसरी बार कल यानि 21 सितंबर को भिड़ने वाले हैं

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
India Predicted Playing XI Against Pak - Asia Cup 2025

India Predicted Playing XI Against Pak - Asia Cup 2025 Photograph: (Source - Google)

IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब सुपर-4 चरण के मुकाबले शुरू होने वाले हैं. भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट में दूसरी बार कल यानि 21 सितंबर को भिड़ने वाले हैं. 14 सितंबर को हुए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा मात दी थी और फिर हैंडशेक विवाद ने राइवलरी में तड़का लगा दिया. देखना दिलचस्प होगा कि सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम पाक के खिलाफ किस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है. क्योंकि ओमान के खिलाफ मैच में प्रबंधन की ओर से बदलाव किए गए थे. 

Advertisment

ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर 

ओमान के खिलाफ मुकाबले को टीम इंडिया ने मानो सुपर-4 के वॉर्म-अप की तरह लिया. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को रेस्ट देकर अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया. अब इन दोनों ही खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ बाहर किया जा सकता है. हर्षित और अर्शदीप को लंबे समय बाद मौका मिला, ऐसे में दोनों की गेंदबाजी में वो धार देखने को नहीं मिली जिसके लिए वे जाने जाते हैं. अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया तो वहीं हर्षित ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 बल्लेबाज को आउट किया. 

बुमराह-वरुण की एंट्री

टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने विनिंग फॉर्मूला पर लौट सकती है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हो सकती है. बुमराह ने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ क्रमश: 1 और 2 विकेट लिए थे. वरुण का प्रदर्शन शानदार रहा है उन्होंने यूएई के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 1 झटका था. फिर पाकिस्तान के सामने भी 4 ओवर में 24 रन खर्च करते हुए 1 बल्लेबाज को चलता किया.

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव संभव नहीं 

टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में पाकिस्तान के खिलाफ बदलाव की गुंजाइश नहीं है. शुभमन गिल अबतक टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं, उनके बल्ले से 3 मैचों में सिर्फ 35 रन बनाए हैं. लेकिन फिर भी प्रबंधन उपकप्तान पर भरोसा जताना चाहेगा. उनके अलावा अभिषेक शर्मा (99), तिलक वर्मा (60) और सूर्यकुमार यादव (54) ने जीत में योगदान दिया है. 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह 

यह भी पढ़ें - सूर्यकुमार यादव ने ओमान टीम को टिप्स देकर लगाया गले, पाकिस्तान को कर दिया इग्नोर, देखें वायरल VIDEO

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान की सारी कोशिशें नाकाम, भारत के खिलाफ मुकाबले में एंडी पाइक्रॉफ्ट ही रहेंगे मैच रेफरी

यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को एशिया कप 2025 में मौका देकर की बड़ी गलती, 3 मुकाबलों में हुआ फ्लॉप

IND vs PAK SURYAKUMAR YADAV Asia Cup 2025
Advertisment