गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को एशिया कप 2025 में मौका देकर की बड़ी गलती, 3 मुकाबलों में हुआ फ्लॉप

भारतीय हेडकोच गौतम गंभीर ने एशिया कप 2025 में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे दिया जो अब तक 3 मैचों में कोई भी योगदान नहीं दे पाया है. लिहाजा उसके चयन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

भारतीय हेडकोच गौतम गंभीर ने एशिया कप 2025 में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे दिया जो अब तक 3 मैचों में कोई भी योगदान नहीं दे पाया है. लिहाजा उसके चयन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gautam Gambhir - Asia Cup 2025

Gautam Gambhir - Asia Cup 2025 Photograph: (Source - Google)

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir) अपने बेबाक बयान और कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं. अक्सर उनके द्वारा खेला गया दांव सफल होता है तो कभी मुंह की भी खानी पड़ती है. एशिया कप 2025 में गंभीर की ओर से एक ऐसा  चयन हो गया जो अबतक गलत सबित हुआ है. भारत ने टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. जिसके बाद उनके सिलेक्शन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.  

Advertisment

3 मैचों में फ्लॉप शुभमन गिल 

जब एशिया कप 2025 की टीम का ऐलान हुआ था तब से ही शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह पर विवाद था. क्योंकि इससे पहले उन्होंने 30 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टी20 में भी वापसी का मौका मिला. लेकिन अब तक उपकप्तान ने निराश ही किया है, 3 मैचों में गिल ने सिर्फ 35 रन ही बनाए हैं. यूएई के खिलाफ उन्होंने 20 रन बनाए, पाकिस्तान के सामने 10 और ओमान के खिलाफ उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले. 

इस खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी!

शुभमन गिल की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जगह बनने के साथ ही यशस्वी जायसवाल को अपनी जगह खोनी पड़ी. जबकि वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के सफल ओपनर में से एक हैं और अभिषेक शर्मा की तरह तूफ़ानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जायसवाल ने भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 164 के धाकड़ स्ट्राइक-रेट और 36 की औसत के साथ 723 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 फिफ्टी भी लगाई है. दूसरी ओर शुभमन गिल ने 23 मुकाबलों में 608 रन जोड़े, उनका स्ट्राइक-रेट 141 का है. गिल ने टी20 इंटरनेशनल में 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. 

सुपर-4 में शुभमन गिल पर होगी नजर 

शुभमन गिल को अब सुपर-4 के 3 मुकाबलों में अपने आप को साबित करना होगा. अगर वो अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं तो भविष्य में उनका टी20 फॉर्मेट से पत्ता साफ हो सकती है. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) समेत प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और वैभव सूर्यवंशी भविष्य में भारत के टी20 ओपनर बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025 में अब नहीं खेलेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, पूर्व ओपनर ने किया दावा

यह भी पढ़ें - T20I में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय विकेटकीपर, लिस्ट में धोनी नहीं, ये है नंबर-1

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल, कोच ने दिया अपडेट

Yashasvi Jaiswal gautam gambhir Asia Cup 2025
Advertisment