एशिया कप 2025 में अब नहीं खेलेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, पूर्व ओपनर ने किया दावा

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा समय के कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को शेष एशिया कप 2025 में मौका नहीं मिलेगा.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा समय के कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को शेष एशिया कप 2025 में मौका नहीं मिलेगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Team India - Asia Cup 2025

Team India - Asia Cup 2025 Photograph: (Source - Google)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में टीम इंडिया प्रयोग की नियत से उतरी थी. नियमित बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से बदल दिया गया, खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने नहीं आए. इसके अलावा प्लेइंग-XI में भी 2 बड़े बदलाव किए गए थे.जिसके तहत हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया था, जिन्होंने इससे पहले टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला था. अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि एशिया कप 2025 के शेष मुकाबलों में भी इन दोनों खिलाड़ियों को जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. 

Advertisment

हर्षित-अर्शदीप के प्रदर्शन से खुश नहीं आकाश चोपड़ा 

शुरुआती 2 मुकाबलों में बेंच गरम करने के बाद हर्षित राणा (Harshit Rana) और अर्शदीप सिंह को मुख्य ग्यारह में जगह मिली. हर्षित ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया तो अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट लेने में कामयाब हुए. इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से आकाश चोपड़ा संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने कहा कि हर्षित और अर्शदीप लय में नजर नहीं आए. आकाश ने कहा, 

"जिस तरह से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने गेंदबाजी की है वो ज्यादा विश्वास प्रदान नहीं कर रही है. दोनों की गेंदबाजी देखकर ऐसा नहीं लगा कि पिच किसी भी लिहाज से बल्लेबाजी के लिए मुश्किल है. एक लंबे अरसे के बाद वापसी करने पर ऐसा हो जाता है." 

आकाश चोपड़ा का बड़ा दावा 

प्रदर्शन के मद्देनजर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि अब हर्षित और अर्शदीप (Arshdeep Singh) को एशिया कप 2025 में दोबारा मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा,

"भारत ने वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को आराम देकर अर्शदीप-हर्षित को मौका दिया. इसके पीछे क्या वजह थी पता नहीं, मुझे लगता है हार्दिक को रेस्ट देकर हर्षित को उनकी जगह खिलाया जा सकता था."

बल्लेबाजी में सफल हुए प्रयोग 

गेंदबाजी में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका देना कुछ खास फायदेमंद साबित नहीं हुआ. लेकिन बल्लेबाजी क्रम में प्रयोग टीम इंडिया की मजबूती को दर्शाता है. सूर्यकुमार यादव ने अपनी जगह नंबर-3 पर संजू सैमसन को उतार और उन्होंने 46 गेंदों में 56 रन बना दिए.  

यह भी पढ़ें - सूर्यकुमार यादव ने ओमान टीम को टिप्स देकर लगाया गले, पाकिस्तान को कर दिया इग्नोर, देखें वायरल VIDEO

यह भी पढ़ें - T20I में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय विकेटकीपर, लिस्ट में धोनी नहीं, ये है नंबर-1

यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025 का लीग स्टेज खत्म, देखिए कौन है टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज, सिर्फ 2 भारतीय शामिल

Aakash Chopra Harshit Rana Arshdeep Singh Asia Cup 2025
Advertisment