/newsnation/media/media_files/2025/03/07/s35L3xRwXlapRD7QSR4F.jpg)
Champions trophy 2025 Final (Image-X)
Champions trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा. दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन किया है. इस वजह से खिताबी मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है लेकिन हम आपको एक ऐसा आंकड़ा बता रहे है जो ये संकेत करता है कि टीम इंडिया चैंपियन बनने जा रही है.
दुबई में अपराजेय है टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता भारत हो सकता है.ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि दुबई में वनडे क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड कह रहा है. भारत ने दुबई में अबतक कोई भी वनडे मैच नहीं गंवाया है. भारत ने वनडे फॉर्मेट में खेला गया एशिया कप 2018 भी दुबई में रोहित की कप्तानी में ही जीता था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी अबतक अपराजेय रही है. ये आंकड़े भारत की जीत की गवाही देते हैं.
INDIA HAVEN'T LOST A SINGLE ODI MATCH AT DUBAI...!!!! 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2025
- Unbeaten in 2018 Asia Cup.
- Unbeaten in 2025 Champions Trophy. pic.twitter.com/wAKjFr8BOZ
रोहित शर्मा रहे हैं लकी
भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड से कभी नहीं हारी है. वनडे विश्व कप 2003 के बाद से न्यूजीलैंड विश्व कप में भारत से नहीं हारी थी. वनडे विश्व कप 2023 में रोहित की कप्तानी में उसे हार का सामना करना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा एडिशन से पहले इस इवेंट में भारत और न्यूजीलैंड सिर्फ 2000 में खेले गए फाइनल में टकराए थे औ तब न्यूजीलैंड जीती थी. लेकिन मौजूदा एडिशन में रोहित की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया से पार पाना कठिन है जो भारत की जीत की गवाही देता है.
भारत के पास तीसरा खिताब जीतने का मौका
भारत 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुका है. 2002 में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही थी जबकि 2013 में विजेता रही थी. रोहित शर्मा के पास 9 मार्च को भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने का मौका है.
ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से BCCI खुश, जल्द मिलेगा ये इनाम
ये भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: गोल्डन बैट की रेस में शामिल हैं ये खिलाड़ी, IND vs NZ फाइनल के बाद मिलेगा खिताब
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'मैंने उन्हें करीब से देखा है', रोहित शर्मा की फिटनेस पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें-Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले रोहित शर्मा का जलवा, ICC ने जारी किया खास पोस्टर