/newsnation/media/media_files/2025/04/27/2HfKGXK1WCRyUBE8hrtL.jpg)
IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम की शानदार जीत, श्रीलंका को 9 विकेट से हराया (Social Media)
IND W vs SL W: श्रीलंका में भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे फॉर्मेट में त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. 27 अप्रैल को प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच एक लो स्कोरिंग मैच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की. टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में श्रीलंका को पीछे छोड़ा.
श्रीलंका की साधारण बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मैच 39 ओवर का हुआ. श्रीलंका की टीम 38.1 ओवर में 147 पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए हसिनी परेरा ने 30, कविशा दिल्हाड़ी ने 25 और अनुष्का संजीवनी ने 22 रन बनाए.
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के पहले गेंदबाजी के फैसले को सही साबित किया. स्नेह राणा सर्वश्रेष्ठ रहीं और 8 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए. दीप्ति शर्मा ने 5.1 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट और एन चरणी ने 8 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. 1 विकेट अरुंधती रेड्डी को मिला.
56 गेंद पहले जीती टीम इंडिया
भारत को जीत के लिए 148 का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिाय ने गेंदबाजी की तरह बल्लेबाजी भी शानदार की और 56 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पत्रिका रावल औरल मंधाना ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. मंधाना 46 गेंद में 43 रन की पारी खेली. इसके बाद पत्रिका और हरलिन देओल ने नाबाद 95 रन की साझेदारी कर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. पत्रिका रावल 62 गेंद में 50 रन बनाकर नाबाद रही. वहीं हरलिन देओल ने 71 गेंद पर 48 रन की नाबाद पारी खेली.
ये भी पढ़ें-IPL 2025: वानखेड़े में जसप्रीत बुमराह का कहर, मुंबई के सामने औंधे मुंह गिरी लखनऊ, ऋषभ पंत फिर फ्लॉप
ये भी पढ़ें-Rishabh Pant Net Worth: IPL में 27 करोड़ सैलरी ले रहे ऋषभ पंत की नेट वर्थ है इतनी