WCL 2025: एबी डिविलियर्स ने खेली 63 रनों की तूफानी पारी, साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस को दिया 209 रनों का लक्ष्य

IND vs SA WCL 2025: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में इंडिया चैंपियंस के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स 30 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली.

IND vs SA WCL 2025: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में इंडिया चैंपियंस के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स 30 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA WCL 2025

IND vs SA WCL 2025 Photograph: (Social Media)

IND vs SA WCL 2025: वर्ल्डटेस्टचैंपियनशिप 2025 में इंडिया चैंपियंस और साउथअफ्रीकाचैंपियंस के बीच मुकाबला नॉर्थैम्पटन के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए हैं. साउथअफ्रीकाचैंपियंस के कप्तान एबी डिविलियर्स ने नाबाद 63 रनों की तूफानी पारी खेली. 

दक्षिण अफ्रीका की रही अच्छी शुरुआत

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर 5वें ओवर में पीयूष चावला ने हाशिमआमला को आउट कर इंडियंन चैंपियंस को पहली सफलता दिलाई. आमला 19 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जैक्स रूडोल्फ 20 गेंद पर 24 रन बनाकर रनआउट हो गए. युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने उन्हें रनआउट किया. 

इसके बाद युसूफ पठान ने इंडिया चैंपियंस को तीसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने सरेल एर्वी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सरेल एर्वी ने 12 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जेपी ड्यूमिनी 12 गेंद पर 16 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने. वेन पार्नेल 11 रन बनाकर चलते बने.

एबी डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी

एबी डिविलियर्स (AB deVilliers) ने इंडिया चैंपियंस के खिलाफ मैच में तूफानी बल्लेबाजी की. 41 साल की उम्र में भी एबी डिविलियर्स पहले की तरह बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. एबी डिविलियर्स 30 गेंद पर नाबाद 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं जे जे स्मट्स ने 30 रन और मोर्ने वान विक ने 18 रनों का योगदान दिया.

दोनों टीमों की प्लेइंगXI: 

इंडिया चैंपियंस की प्लेइंग 11: रॉबिनउथप्पा, अंबातीरायडू (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्टबिन्नी, पवन नेगी, अभिमन्यु मिथुन, पीयूष चावला, विनय कुमार

साउथ अफ्रीकाचैंपियंस की प्लेइंग 11:हाशिमआमला, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), एबीडिविलियर्स (कप्तान), जेजेस्मट्स, सरेलएर्वी, जेपीड्यूमिनी, जैक्सरूडोल्फ, वेनपार्नेल, हार्डसविलोजेन, डुआनओलिवियर, आरोन फांगिसो.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आकाश दीप के चौथे टेस्ट से बाहर होने पर इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, शुभमन गिल ने दिए डेब्यू के संकेत

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन है मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने वाला एकलौता खिलाड़ी? 6 दशक बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर मोहम्मद नबी के बेटे ने पिता की गेंद पर ही जड़ा दिया गगनचुंबी छक्का, Video हुआ वायरल

ab de villiers Yuvraj Singh harbhajan singh ind-vs-sa WCL 2025 cricket news in hindi
Advertisment