/newsnation/media/media_files/2025/11/20/ind-vs-sa-odi-series-hardik-pandya-and-jasprit-bumrah-unlikely-to-play-said-bcci-source-2025-11-20-08-46-21.jpg)
IND vs SA ODI Series: वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं 2 सुपरस्टार खिलाड़ी, BCCI उठाने वाला है बड़ा कदम?
IND vs SA ODI Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाला है. सभी 5 दिन खेल हुआ तो नतीजा 26 नवंबर को सामने आ जायगा. लाल गेंद की शृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. जिसका आगाज 30 नवंबर से हो जाएगा. जानकारी के अनुसार इस सीरीज में टीम इंडिया के 2 सुपरस्टार खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं.
हार्दिक पंड्या हो सकते हैं बाहर
एशिया कप 2025 के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे, जांघ में चोट के कारण वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि बोर्ड फिलहाल हार्दिक को टीम में शामिल करने के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. सूत्र ने कहा,
"हार्दिक अपनी जांघ की चोट से ठीक हो रहे हैं, वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स में रिकवरी कर रहे हैं. अब धीरे-धीरे उन्हें अपना वर्कलोड बढ़ाना होगा. ऐसे में सीधा 50 ओवर के मैच में उन्हें डाल देना जोखिम भरा फैसला हो सकता है. वह टी20 वर्ल्डकप के लिहाज से अहम खिलाड़ी हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर निगरानी रखेगी".
यह भी पढ़ें - IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह बना सकते हैं बड़ा कीर्तिमान, इस खास लिस्ट में होंगे शामिल
जसप्रीत बुमराह पर भी फैसला
हार्दिक पंड्या की तरह ही जसप्रीत बुमराह को भी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में चयन के दायरे से बाहर रखा जा सकता है. उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सभी 3 एकदिसवीय मुकाबलों से आराम देने की संभावना है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वह लगातार खेल रहे हैं, हालांकि बीच-बीच में उन्हें 1/2 मैच का आराम मिलता रहा है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं ऐसे में उनका फिट होना भी जरूरी है. बता दें कि फरवरी-मार्च में श्रीलंका और भारत की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें - U19 World Cup 2026 Schedule: U19 वर्ल्डकप 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया
30 नवंबर से सीरीज की शुरुआत
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होने वाली है. पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा, फिर 3 दिसंबर को रायपुर में दूसरा मैच होगा. 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में आखिरी मैच होगा.
पहला वनडे - 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे - 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे - 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम
यह भी पढ़ें - हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिलाया हाथ, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us