/newsnation/media/media_files/2025/11/19/jasprit-bumrah-2025-11-19-22-20-10.jpg)
Jasprit Bumrah
India Vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. पहला मैच जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हैं. ऐसे में सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना है तो टीम इंडिया को हर हाल में यह मैट जीतना होगा. ऐसे में इस मैच में जसप्रीत बुमराह पर सभी नजरें होंगी. वहीं बुमराह इस मैच में कमाल भी कर सकते हैं.
जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह
कोलकाता टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था. अब दूसरे वनडे मैच में भी बुमराह से वैसा ही प्रदर्शन की उम्मीद है. बुमराह इस मैच में विकेट 5 विकेट हासिल करने में कामयाह होते हैं तो वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट के लेने के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ देंगे. जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिए 1991 से 2002 के बीच 67 टेस्ट मैचों की 121 पारियों में 236 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 30.49 की औसत से गेंदबाजी की है.
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने 2018 से अब तक भारत के लिए 51 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 97 पारियों में गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 19.54 की औसत से कुल 232 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अब साउथ अफ्रीका के दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह 5 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वो जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ देंगे. जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 16 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं. बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट लेना है.
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज
1. अनिल कुंबले - 619
2. रविचंद्रन अश्विन - 537
3. कपिल देव - 434
4. हरभजन सिंह - 417
5. रवींद्र जडेजा - 342
6. इशांत शर्मा - 311
7. जहीर खान - 311
8. बिशन सिंह बेदी - 266
9. भगवत चंद्रशेखर - 242
10. जवागल श्रीनाथ - 236
11. जसप्रीत बुमराह - 232
यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बढ़ी Team India की टेंशन, 2 स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us