IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. रिजवान का ये फैसला गलत साबित हुआ. पाकिस्तान बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई और भारत को महज 242 का लक्ष्य दिया है.
बाबर और इमाम रहे फ्लॉप
पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए बाबर आजम और इमाम उल हक उतरे थे. दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. इमाम 26 गेंद पर 10 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि बाबर आजम 26 गेंद पर 23 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने. बाबर से पाकिस्तान टीम और उनके फैंस भारत के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन वे एकबार फिर उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे.
सऊद शकील ने लगाया अर्धशतक
पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक लगाया. शकील ने 76 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए. शकील ने रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की जो पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही. इसी साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान 241 तक पहुंच सकी. इन दोनों के अलावा खुशदील शाह ने 39 गेंद पर 38 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के सभी 10 विकेट 49.4 ओवर में गिर गए.
हार्दिक और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी
इंग्लैंड सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ अपने रंग में नहीं नजर आए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. कुलदीप ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले. 1 खिलाड़ी को अक्षर पटेल ने रन आउट किया.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारते ही टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', भारतीय फैंस नहीं होंगे खुश
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: जब फखर जमान और मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया से छिना था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोहित जीरो पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 पारियों से शुभमन गिल ने जीता था फैंस का दिल, 200 से ज्यादा का रहा स्ट्राइक रेट