/newsnation/media/media_files/2025/09/24/asia-cup-2025-ind-vs-pak-final-scenario-2025-09-24-11-33-22.png)
इस समीकरण से भारत-पाकिस्तान खेल सकते हैं फाइनल Photograph: (Source - Google/Internet)
Asia Cup 2025 Final Scenario: एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 टीमों के साथ हुई थी, लेकिन अब 3 टीमें ही टूर्नामेंट में बची हुई है. पाकिस्तान ने बीते मंगलवार श्रीलंका को मात देकर उन्हें बाहर कर दिया. अब भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश 28 सितंबर को फाइनल खेलने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. आज टीम इंडिया और बांग्लादेश का मैच है, जो भी जीतेगा उसे निर्णायक मैच का टिकट मिल जाएगा. फैंस चाहते होंगे कि भारत और पाकिस्तान इस मैच में खेलते नजर आए, तो आइए जानते हैं कि किस समीकरण से ये दोनों टीमें फाइनल में भिड़ सकती है.
पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान तीनों ही 2-2 अंक के साथ अपना खाता खोल चुके हैं. लेकिन सबसे ज्यादा 0.689 के नेट रनरेट के चलते टीम इंडिया टॉप पर विराजमान है. पाकिस्तान 0.226 के नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर है फिर तीसरे नंबर पर बांग्लादेश है उनका नेट रनरेट 0.121 है. इनमें से भारत और बांग्लादेश को 2-2 मुकाबले खेलने हैं, जबकि पाक टीम का सिर्फ 1 मैच शेष है.
भारत कैसे हासिल कर सकता है फाइनल का टिकट
भारतीय टीम का फाइनल में जाना लगभग कंफर्म है, पूरी तरह से सुनिश्चित होने के लिए आज बांग्लादेश को हराना होगा. जिसमें भारत को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. क्योंकि हेड टू हेड पर नजर डालें तो दोनों टीमों ने अबतक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें से 16 टीम इंडिया ने जीते हैं. ऐसे में अगर बांग्लादेश को आज जीत दर्ज करनी है तो करिश्माई प्रदर्शन कर दिखाना होगा.
कैसे हो सकता है भारत-पाक फाइनल
आपको जानकर हैरानी होगी कि एशिया कप के 16 संस्करण होने के बावजूद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) कभी फाइनल में आमने-सामने नहीं आए हैं. अगर इस साल ऐसा होता है तो यह ऐतिहासिक हो सकता है. टीम इंडिया और पाक टीम के 28 सितंबर को भिड़ने की संभावना भी प्रबल है. भारत को बांग्लादेश या श्रीलंका के खिलाफ 1 मैच जीतना है, जबकि पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 का आखिरी मैच जीतना होगा.
यह भी पढ़ें - विराट कोहली की इस हरकत से निराश हुए अजीत अगरकर, वर्ल्ड कप 2027 में खेलना मुश्किल
यह भी पढ़ें - आर अश्विन ने इस विदेशी टीम से खेलने का किया फैसला, इस दिन मैदान पर आएंगे नजर
यह भी पढ़ें - Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की अब टीम इंडिया में वापसी होगी मुश्किल, कप्तानी छोड़ने के बाद सामने आया बड़ा अपडेट