IND vs ENG 2ND T20: चेन्नई में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए ये जीत इतनी आसान नहीं थी लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने विस्फोटक और नाबाद अर्धशतक लगाते हुए टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त भी दिला दी.
वर्मा ने लगाया जीत का तिलक
166 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी भारतीय टीम ने लगातार विकेट खोए. टीम 78 पर 5 विकेट खोकर संकट में थी. लेकिन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे तिलक ने गिरते विकेटों के बीच अपना धैर्य नहीं खोया और विकेट बचाए रखते हुए रन गति बनाए रखी. तिलक ने 55 गेंद पर 5 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 72 रन की पारी खेली. तिलक ने चौका लगाते हुए भारत को जीत दिलाई. भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीता. वाशिंगटन सुंदर ने भी 26 रन की अहम पारी खेली.
बड़े स्टार रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तिलक को छोड़ टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. संजू 5, अभिषेक 12, सूर्यकुमार यादव 12, ध्रुव जुरेल ने 4, हार्दिक पांड्या ने 7 और अक्षर पटेल ने 2 रन बनाए. ये स्कोर स्पष्ट करता है कि तिलक न होते तो भारत की जीत मुश्किल थी.
ये भी पढ़ें- AUS W vs ENG W: तीसरे टी 20 में इंग्लैंड की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से जीती
इंग्लैंड ने बनाए थे 165
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे. जोस बटलर ने 45 और ब्रायडन कार्स ने 31 रन बनाए. जेमी स्मिथ ने 22 रन की पारी खेली. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. वहीं अर्शदीप, हार्दिक, सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें- R Ashwin: भारत सरकार ने दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन को पद्म सम्मान से नवाजा
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर चकराया हैरी ब्रूक का सिर, यूं हो गए क्लीन बोल्ड
ये भी पढे़ं- PAK vs WI: अपने ही बुने जाल में फंसा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के स्पिनर्स के सामने कटी टीम की नाक