PAK vs WI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने घर में टेस्ट मैच जीतने का एक फॉर्मूला बनाया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टेस्ट मैचों के लिए स्पिन पिच बना रहा है. प्लेइंग XI में ज्यादा से ज्यादा स्पिनर रख रहा है और मैच जीत रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट से ये फॉर्मूला पीसीबी ने अपनाया है और अबतक उसे सफलता मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट जीतने के बाद पाकिस्तान ने स्पिन के दम पर ही वेस्टइंडीज को भी पहले टेस्ट में हराया था लेकिन दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान खुद फंस गया है.
अपने बुने जाल में फंसी पाकिस्तान
स्पिन पिच बनाकर वेस्टइंडीज को हराने की रणनीति बनाकर उतरे पाकिस्तान को पहली पारी में खुद ही स्पिनर्स के सामने फजीहत झेलनी पड़ी है. वेस्टइंडीज के स्पिनर्स ने पाकिस्तान को 154 पर समेट दिया. स्पिनर्स ने 10 में से 6 विकेट झटके. जोमेल वर्रिकन ने 4 और गुडाकेश मोती ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा तेज गेंदबाज केमार रोच ने भी 2 विकेट लिए. पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान वेस्टइंडीज से 9 रन से पिछड़ गई है.
शान, बाबर फिर फ्लॉप
पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या टीम के स्टार बल्लेबाजो की नाकामी है. टीम के कप्तान शान मसूद, पूर्व कप्तान बाबर आजम फिर फ्लॉप रहे. शान 15 रन बनाकर आउट हुए जबकि बाबर सिर्फ 1 रन बना सके. कामरान गुलाम 16 रन बनाकर आउट हुए. सबसे ज्यादा 49 रन विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने बनाए. इसके अलावा सऊद शकील 32 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर रहे. 6 बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सके.
बेकार न हो जाए नोमान अली की मेहनत
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था जिसे पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने गलत साबित कर दिया था. नोमान ने 15.1 ओवर में सिर्फ 41 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए वेस्टइंडीज को 163 रन पर समेट दिया था. गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए थे.अब जबकि पाकिस्तान पहली पारी में पिछड़ गई है तो देखना होगा कि नोमान की मेहनत कहीं इस टेस्ट में बेकार न चली जाए.
ये भी पढ़ें- AUS W vs ENG W: तीसरे टी 20 में इंग्लैंड की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से जीती
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा को ICC ने सौंपी खास जिम्मेदारी, खराब फॉर्म के बीच मिली ये खुशखबरी