IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर चकराया हैरी ब्रूक का सि‍र, यूं हो गए क्‍लीन बोल्ड

IND vs ENG: कोलकाता में खेले गए पहले टी 20 में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हुए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती दूसरे टी 20 में भी अंग्रजों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं. उनकी गेंद हैरी ब्रूक जैसे सक्षम बल्लेबाज नहीं पढ़ पा रहे.

IND vs ENG: कोलकाता में खेले गए पहले टी 20 में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हुए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती दूसरे टी 20 में भी अंग्रजों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं. उनकी गेंद हैरी ब्रूक जैसे सक्षम बल्लेबाज नहीं पढ़ पा रहे.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs ENG 2nd T20

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर चकराया हैरी ब्रूक का सर, यूं हो गए क्लिन बोल्ड (Photograph-X)

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टी 20 में वरुण चक्रवर्ती भारत की जीत के हीरो रहे थे. वरुण की गेंद इंग्लैंड के बल्लेबाज समझ नहीं पा रहे थे. चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टी 20 में भी यही हाल रहा. वरुण अपनी स्पेल की पहली ही गेंद से इंग्लैंड के लिए खतरा बन गए थे और पहले ओवर में ही हैरी ब्रूक अहम विकेट हासिल कर लिया.

Advertisment

यूं बोल्ड हुए हैरी ब्रूक 

वरुण च्रकवर्ती इंग्लैंड की पारी का 7 वां ओवर लेकर आए थे. उनका ये पहला ओवर था. उनकी तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर हैरी ब्रूक थे. ब्रूक वरुण की गेंद समझ ही नहीं पाए. ब्रूक को लगा कि गेंद बाहर जा रही है लेकिन गेंद उनके उम्मीद के मुताबिक बाहर नहीं गई और सीधे ब्रूक का विकेट उड़ा गई. ब्रूक समझ ही नहीं पाए कि उनके साथ हुआ क्या है. वे 8 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. 

गेंद पढ़ने में हो रही मुश्किल

वरुण चक्रवर्ती की लेग स्पिन को  पढ़ना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है. मीडियम पेसर की तरह दौड़ लगाने वाले वरुण की गेंद कहां गिरेगी और किस दिशा में स्पिन करेगी इसका अनुमान लगाने में इंग्लैंड के बल्लेबाज असफल हो रहे हैं. वे वरुण को खेलने में जल्दबाजी दिखा रहे हैं और अपना विकेट फेंक रहे हैं. 

पहले मैच में रहे प्लेयर ऑफ द मैच

वरुण चक्रवर्ती कोलकाता में खेले गए पहले मैच में भी इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हुए थे. केकेआर के लिए लंबे समय से खेल रहे वरुण को इडेन गार्डेंस की पिच का अच्छा अनुभव है जिसका उन्होंने फायदा उठाया और इंग्लैंड की बल्लेबाजी को झकझोर दिया. पिछले मैच में वरुण  ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.  बता दें कि इंग्लैंड 132 पर सिमट गई थी और भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 12.5 ओवर में 133 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. 

ये भी पढ़ें-  PAK vs WI: अपने ही बुने जाल में फंसा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के स्पिनर्स के सामने कटी टीम की नाक

 

ind-vs-eng harry brook Varun Chakaravarthy Varun Chakaravarthy bowling ind vs eng 2nd t20
      
Advertisment