Advertisment

टीम इंडिया को भारत में हराकर दिखाओ...तब बड़ी उपलब्धि होगी

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद टीम इंडिया अब घरेलू सीरीज में इंग्लैंड से लोहा लेने वाली है. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने बुरी तरह से हराया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया पर कई सवाल उठ रहे थे लेकिन यंगिस्तान ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया.

author-image
Ankit Pramod
New Update
teamindia win

टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद टीम इंडिया अब घरेलू सीरीज में इंग्लैंड से लोहा लेने वाली है. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने बुरी तरह से हराया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया पर कई सवाल उठ रहे थे लेकिन यंगिस्तान ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया. अब इंग्लैंड सीरीज से पहले भी टीम इंडिया पर सवाल उठ रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने ग्रीम स्वान ने अपनी टीम को कहा कि वो भारत को सीरीज में हरा कर आए.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अब 8 मिनट 30 सेकेंड्स में फिटनेस टेस्ट करना होगा पास

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से होने वाला है. बताया जा रहा है कि जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाली टीम के सदस्य नहीं थे और इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं, वे 23 जनवरी को ही चेन्नई पहुंच जाएंगे. इनमें नेट बॉलर्स और स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल हैं. इंग्लैंड टीम के अलावा चेन्नई पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सात दिनों के बायो बबल में रहना होगा. सीरीज 5 फरवरी से खेली जानी है, लिहाजा 26 जनवरी को चेन्नई पहुंचकर भारतीय खिलाड़ी 1 फरवरी को बायो बबल का ड्यूरेशन पूरा कर लेंगे. 

ये भी पढ़ें: भारत की ऐतिहासिक जीत पर Google ने दिया ऐसे टीम इंडिया को खास सम्मान

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपनी टीम से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अब विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं रही और इसलिए उस पर ध्यान देने के बजाए अब इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि भारत को भारत में कैसे हराया जाय. इंग्लैंड को भारत के साथ उसके घर में ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से हो रही है. इसके बाद दोनों टीमें पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेंगी.

ये भी पढ़ें: PM मोदी बोले टीम इंडिया की जीत से हमें सीखने की जरुरत

स्वान ने कहा कि अब भारत को भारत में हराना बड़ी उपलब्धि होगी. स्वान ने अंग्रेजी अखबार 'द सन' से कहा इंग्लैंड हमेशा कहती थी कि एशेज सीरीज आ रही है. इसे छोड़िए. अगर आप विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते हैं तो इस ग्रह की सर्वश्रेष्ठ टीम बनिए, सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराने के बारे में मत सोचिए. हमें एशेज सीरीज से आगे बढ़ना होगा. यह इस देश की मानसिकता में है. अब ऑस्ट्रेलिया इस देश की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं रही. वह पहले हुआ करती थी. ग्रीम स्वान ने कहा कि उन्हें लगता है कि इंग्लैंड टीम के लिए अब भारत को भारत में हराना काफी बड़ी उपलब्धि होगी. वह 2012 से अपने घर में एक तरह से अजेय हैं, इंग्लैंड ने भारत को भारत के घर में 2012 में शिकस्त दी थी और स्वान उस टीम का अहम हिस्सा थे

Source : Sports Desk

ind-vs-eng gream swan
Advertisment
Advertisment
Advertisment