logo-image

Ind Vs Eng 5th T20: विराट कोहली करेंगे ओपनिंग, राहुल-इशान बाहर, Playing XI

टी-20 सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Updated on: 20 Mar 2021, 06:44 PM

highlights

  1. सीरीज इस वक्त 2-2 से बराबार है
  2. पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया
  3. विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे किए है

 

नई दिल्ली :

टी-20 सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीरीज इस वक्त 2-2 से बराबर है इस मैच को जीतने वाली टीम का कब्जा ट्रॉफी पर हो जाएगा. पहला मैच इंग्लैंड ने जीता दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया. तीसरे मुकाबले में फिर से इंग्लैंड ने बाजी अपने नाम किया जबकि चौथा मुकाबला विराट एंड कंपनी के नाम रहा. पांचवें टी-20 में टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि वो एक बार फिर से फील्डिंग करना पसंद करेंगे. इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया और वहीं टीम के साथ मैदान पर उतर रही है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बदलाव किया है. वहीं इस मैच में विराट कोहली बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स का स्टार खिलाड़ी मुंबई पहुंचा, दिया खास संदेश

पिछले चार मुकाबलों की बात करें तो तीन में जिस टीम ने टॉस जीता और बाद में रन चेज किए उसकी जीत हुई. पहले मैच में इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा किया उन्हें जीत मिली. दूसरे मैच में भारत ने रनों का पीछा किया उसकी जीत हुई. तीसरे में भी इंग्लैंड ने लक्ष्य को हासिल किया लेकिन चौथे मैच में तस्वीर दूसरी दिखी. इंग्लैंड टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब पांचवां मैच है और दोनों की टीमें कुछ इस प्रकार है. टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है और तेज गेंदबाज टी नटराजन को जगह मिली है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने बिगाड़ा IPL में मुंबई इंडियंस का पूरा खेल


टीमें
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, राहुल चहर और वॉशिंगटन सुंदर

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, बेन स्टोक्स , सैम कुरन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड और जोफा आर्चर

ये भी पढ़ें: INDvENG, 5thT20I, Dream11: फाइनल मुकाबले में विराट पर सबसे बड़ा दांव