अहमदाबाद में पांचवें टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली आए. दोनों ने इंग्लैंड गेंदबाजों जमकर पिटाई की. रोहित शर्मा ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और चौके शामिल थे. रोहित शर्मा को बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगा दिए. इसके बाद कप्तान कोहली और सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया. 13 ओवर तक भारतीय टीम ने 142 रन बना लिए थे. आदिल राशिद ने सूर्यकुमार यादव को 32 रनों के स्कोर पर चलता किया. सूर्यकुमार के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए. इसी के साथ विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 28वीं हाफ सेंचुरी लगाई. दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या तूफानी पारी खेलते रहे. दोनों ने मिलकर भारत के स्कोर को 224 के तक पहुंचा दिया. विराट ने 80 और हार्दिक ने 39 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स का स्टार खिलाड़ी मुंबई पहुंचा, दिया खास संदेश
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. तीसरे और चौथे मुकाबले की तरह भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला भी दर्शकों के बिना कराया जा रहा था. इंग्लैंड ने पहले और तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की था जबकि भारत ने दूसरे और चौथे मुकाबले को जीतकर दो बार बराबरी की थी. इस मैच के लिए इंग्लिश टीम ने कोई बदलाव नहीं किया था जबकि भारत केएल राहुल को आराम दिया और उनकी जगह गेंदबाज टी. नटराजन टीम में शामिल किया था.
ये भी पढ़ें: अपनी पहली हार पर बोले विजेंदर...मेरा दिन नहीं था, जल्द वापसी करूंगा
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सेम करेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड
भारत : रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हाíदक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और राहुल चहर
ये भी पढ़ें: IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों को मिली BCCI की तरफ से छूट
HIGHLIGHTS
- रोहित शर्मा ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए
- रोहित शर्मा को बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया
- आदिल राशिद ने सूर्यकुमार यादव को 32 रनों के स्कोर पर चलता किया