IND vs ENG: देखता रह गया इंग्लैंड, भारत ने हार के कगार से मैनचेस्टर टेस्ट कराया ड्रॉ, गिल-राहुल के बाद जडेजा और सुंदर का कमाल

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग की है.

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग की है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs ENG 4th Test Match

IND vs ENG 4th Test Match Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. इंग्लैंड अभी भी 2-1 से आगे है. भारत ने जीरो पर जब 2 विकेट गंवा दिया था तो ऐसा था कि इस मुकाबले में टीम इंडिया की करारी हार होने वाली है और इंग्लैंड इस मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम कर लेगा, लेकिन फिर तीसरे विकेट के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल की 188 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद पांचवे विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के बीच हुई रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड से जीत छिन ली. 

पहली पारी में भारत ने बनाया 358 रन

Advertisment

इंग्लैंड ने मैनचेस्टरटेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए साई सुदर्शन ने (61), यशस्वी जायसवाल (58), ऋषभ पंत (54), केएल राहुल (46), शार्दुल ठाकुर (41), वाशिंगटन सुंदर ने (27) रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हॉल लिए. जबकि जोफ्रा ऑर्चर ने 3 विकेट चटकाए. वहीं क्रिस वोक्स और लियाम को 1-1 सफलता मिली.

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 669 रन, जो रूट और बेन स्टोक्स का शतक

जवाब में इंग्लैंड इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150 रन और कप्तान बेनस्टोक्स ने 141 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं जैकक्राउली 84 रन और बेनडकेट 94 रन बनाए. भारत की ओर से रवींद्रजडेजा ने 4 विकेट चटकाए. जसप्रीतबुमराह और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाए. कंबोज और सिराज को 1-1 सफलता मिली.

दूसरी पारी में शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच हुआ 188 रनों की साझेदारी

टीम इंडिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो जीरो पर ही 2 विकेट गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने गोल्डनडक का शिकार बने. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने 188 रनों की शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड को बैकफूट पर धकेल दिया. केएल राहुल ने 230 गेंदों पर 90 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल ने 103 रनों की पारी खेली.

रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का कमाल

इसके बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर मैच को ड्रॉ तक ले गए. दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 200 से ज्यादा की साझेदारी हुई. जडेजा 107 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इसके बाद दोनों टीमों ने हार मिलाकर मैच को ड्रॉ पर खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: शुभमन गिल जैसा कोई नहीं, रच दिया नया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोई कप्तान नहीं कर पाया था ये कारनामा

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में किया कुछ ऐसा, जो 148 सालों में नहीं कर सका कोई भारतीय ऑलराउंडर

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड ने रच दिया है नया इतिहास, बेन स्टोक्स की कप्तानी में WTC में हासिल की नंबर-1 की कुर्सी

Shubman Gill Washington Sundar रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja india-vs-england ind-vs-eng sports news in hindi cricket news in hindi
Advertisment