IND vs ENG 4th T20: पुणे में खेले जा रहे चौथे टी 20 में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ये फैसला दूसरे ओवर में सही साबित होता लग रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने मजबूत वापसी की.
हार्दिक और दुबे ने कराई वापसी
भारतीय टीम 79 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी और ऐसा लग रहा था कि टीम इंग्लैंड को एक सम्मानजनक लक्ष्य नहीं दे पाएगी. लेकिन हार्दिक और शिवम ने छठे व विकेट के लिए 44 गेंद में 87 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई. हार्दिक ने 30 गेंद में 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 53 रन की पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 34 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 53 रन बनाए. हार्दिक ने 27 तो शिवम ने 31 गेंद पर अर्धशतक लगाया.
भारत को लगे थे शुरुआती झटके
भारत को शुरुआती झटके लगे थे. दूसरे ओवर में साकिब महमूद ने संजू, सूर्या और तिलक को आउट कर तिहरा झटका दिया. संजू 1, जबकि सूर्या और तिलक शून्य पर आउट हुए. तीन लगातार विकेटों के बाद भारत की पारी को अभिषेक शर्मा 29 और रिंकू सिंह 30 ने संभाला. लेकिन इन दोनों का विकेट भी एक के बाद एक कर गिर गया. भारत ने 9 विकेट पर 181 रन बनाए.
साकिब रहे सफल गेंदबाज
इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्हें 4 ओवर में 35 रन खर्च कर 3 विकेट मिले. ये तीनों विकेट उन्हें उनके पहले ही ओवर में मिले. जेमी ओवर्टन को 2, आदिल रशीद और ब्रायडन कार्स को 1-1 विकेट मिले. जोफ्रा आर्चर को विकेट नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल इस खास उपलब्धि के लिए DDCA ने किया सम्मानित
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली की दिल्ली टीम का कोच कौन है? भारत के लिए खेले हैं 8 मैच
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'विराट को दिखाना चाहिए...', कोहली को लेकर हरभजन सिंह ने दिया दिल जीतने वाला बयान