IND vs ENG: शुभमन गिल की 269 रनों की ऐतिहासिक पारी, बर्मिंघम में भारत ने बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 587 रनों का स्कोर खड़ा किया है. शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदार पारी खेली.

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 587 रनों का स्कोर खड़ा किया है. शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदार पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 2nd Test

IND vs ENG 2nd Test Photograph: (Social Media)

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की दमदार पारी खेल कई कीर्तिमान रचे और ध्वस्त किए. वहीं बर्मिंघम में भारत ने अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया 587 रनों पर सिमटी है. 

Advertisment

पहले दिन जायसवाल ने बनाया 87 रन, शुभमन गिल ने जड़ा शतक

बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन भारत ने 211 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद करुण नायर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं जायसवाल 107 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. फिर ऋषभ पंत 25 रन बनाकर आउट हुए. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन बनाकर चलते बने. वहीं शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया था.

बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक

दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 310 रनों से आगे खेलना शुरू किया. दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. हालांकि लंच ब्रेक से कुछ देर पहले रवींद्र जडेजा अपने शतक से चूक गए. जडेजा ने 137 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच छठें विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल के बीच 7वें विकेट के लिए 144 रनों की पार्टरनशिप हुई. वाशिंगटन सुंदर 42 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. 

बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने पहली पारी में बनाया 587 रन

इसके बाद 574 रन के स्कोर पर भारत ने शुभमन गिल के रूप में 8वां विकेट गंवाया. शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान गिल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. भारतीय कप्तान ने 30 चौके और 3 छक्के लगाए. आखिरी में आकाशदीप 6 रन, मोहम्मद सिराज 8 रन और प्रसिद्ध कृष्णा 5 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रनों सिमटी. वहीं इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 3 विकेट चटकाए. क्रिस वोक्स और जोश टंग ने 2-2 विकेट लिए. वहीं बेन स्टोक्स, जो रूट और ब्रायडन कार्स को 1-1 सफलता मिली. 

यह भी पढ़ें:  Live मैच के दौरान अचानक मैदान पर आया इतना लंबा सांप, देखकर डर गए सभी खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें:  ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: शुभमन गिल ने रच दिया नया इतिहास, इंग्लैंड की धरती पर ये कीर्तिमान बनाने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Shubman Gill भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment