/newsnation/media/media_files/2025/07/02/ind-vs-eng-live-2025-07-02-17-30-34.jpg)
IND vs ENG Live Photograph: (Social Media)
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 2 विकेट पर 98 रन बना लिया है. कप्तान शुभमन गिल रन 1 रन और यशस्वी जायसवाल 60 रन बनाकर क्रीज पर मौदूज हैं.
केएल राहुल रहे फ्लॉप
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन 15 रन के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. केएल राहुल को क्रिस वोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जायसवाल और करुण नायर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन फिर ब्रायडन कार्स ने करुण नायर को अपना शिकार बनाया.करुण नायर 50 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली.
यशस्वी जायसवाल 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
अब लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 98 रन बना लिया है. यशस्वी जायसवाल 69 गेंद पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि कप्तान शुभमन गिल 1 रन बनाकर क्रीज पर मौदूज हैं. जायसवाल काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं और आक्रामक बल्लेबाजी भी कर रहे हैं.
Lunch on the opening day in Edgbaston 🍱#TeamIndia 98/2 after 25 overs
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
Yashasvi Jaiswal and Captain Shubman Gill at the crease
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvINDpic.twitter.com/f07en4QQVj
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है:
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
यह भी पढ़ें: फिर किस काम के जसप्रीत बुमराह, 8 दिन के रेस्ट के बाद भी अहम मैच का नहीं बने हिस्सा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच ICC Test Rankings में बड़ा उलटफेर, ऋषभ पंत को हुआ बड़ा फायदा
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी हैं बहुत बड़े Animal Lover, कुत्ते व मुर्गियों समेत माही के घर इतने पेट्स हैं मौजूद