IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में यशस्वी जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी, पहले सेशन में टीम इंडिया आगे

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन के लंच ब्रेक तक भारत ने 2 विकेट पर 98 रन बना लिया है. यशस्वी जायसवाल 60 रन बनाकर नाबाद हैं.

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन के लंच ब्रेक तक भारत ने 2 विकेट पर 98 रन बना लिया है. यशस्वी जायसवाल 60 रन बनाकर नाबाद हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG Live

IND vs ENG Live Photograph: (Social Media)

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 2 विकेट पर 98 रन बना लिया है. कप्तान शुभमन गिल रन 1 रन और यशस्वी जायसवाल 60 रन बनाकर क्रीज पर मौदूज हैं.

Advertisment

केएल राहुल रहे फ्लॉप

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन 15 रन के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. केएल राहुल को क्रिस वोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जायसवाल और करुण नायर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन फिर ब्रायडन कार्स ने करुण नायर को अपना शिकार बनाया.करुण नायर 50 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली. 

यशस्वी जायसवाल 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

अब लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 98 रन बना लिया है. यशस्वी जायसवाल 69 गेंद पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि कप्तान शुभमन गिल 1 रन बनाकर क्रीज पर मौदूज हैं. जायसवाल काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं और आक्रामक बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है: 

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

यह भी पढ़ें:  फिर किस काम के जसप्रीत बुमराह, 8 दिन के रेस्ट के बाद भी अहम मैच का नहीं बने हिस्सा

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच ICC Test Rankings में बड़ा उलटफेर, ऋषभ पंत को हुआ बड़ा फायदा

यह भी पढ़ें:  एमएस धोनी हैं बहुत बड़े Animal Lover, कुत्ते व मुर्गियों समेत माही के घर इतने पेट्स हैं मौजूद

ind-vs-eng india-vs-england Yashasvi Jaiswal Ind Vs Eng 2nd test भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment