/newsnation/media/media_files/2025/10/25/ind-vs-aus-3rd-odi-toss-update-2025-10-25-08-34-29.jpg)
IND vs AUS 3rd ODI Toss Update - ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी Photograph: (Source - Social Media/BCCI)
IND vs AUS 3rd ODI Toss Update: आज यानि 25 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला होने वाला है. मेजबानों ने पहले 2 मुकाबले जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम को अब अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरना है. अब से कुछ ही देर पहले मिचेल मार्श और शुभमन गिल टॉस के लिए आए, जहां सिक्का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पक्ष में गिरा. इसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
तीसरे वनडे में भी मिचेल मार्श ने टॉस जीता और इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मैच में जेवियर बार्टलेट की जगह नेथन एलिस को मौका दिया गया है. भारतीय प्लेइंग एलेवन में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री हुई है. इसी के चलते अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर कर दिया गया है.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been asked to bowl first in the 3️⃣rd ODI in Sydney.
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
Updates ▶ https://t.co/4oXLzrieDe#AUSvINDpic.twitter.com/quvbzmy5NO
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिच ओवेन, एडम जैम्पा, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड
पहले 2 मुकाबलों का हाल
पर्थ और एडिलेड में खेले गए क्रमश: पहले और दूसरे वनडे में टीम इंडिया को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. पहले मुकाबले में बारिश के चलते सिर्फ 26 ओवर का खेल हो सका था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 136 रन बनाए थे, DLS के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला.
जिसे उन्होंने बड़ी आसानी से 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 265 रन का लक्ष्य दिया. मेजबानों ने इसे 48वें ओवर में 2 विकेट शेष रहते अपने नाम किया और सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
यह भी पढ़ें - भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले 3 खिलाड़ी
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तीसरे वनडे में ध्वस्त कर सकते हैं शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान का ODI वर्ल्ड कप 2025 में हुआ क्लीन स्वीप, बिना जीत के ही हो गई घर वापसी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us