IND vs AUS T20 Series: ट्रेविस हेड हुए T20 सीरीज से बाहर, इस वजह से लिया गया फैसला

IND vs AUS Travis Head ruled out: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. एशेप की तैयारी के लिए उन्होंने यह फैसला किया.

IND vs AUS Travis Head ruled out: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. एशेप की तैयारी के लिए उन्होंने यह फैसला किया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
ट्रेविस हेड हुए T20 सीरीज से बाहर, इस वजह से लिया गया फैसला

ट्रेविस हेड हुए T20 सीरीज से बाहर, इस वजह से लिया गया फैसला

IND vs AUS Travis Head ruled out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है, अबतक 3 मुकाबले हो चुके हैं. पहला मैच बेनतीजा होने के बाद दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता फिर तीसरे मुकाबले में भारत ने वापसी की. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. अब 6 नवंबर को चौथा मैच खेला जाएगा, इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को शृंखला से बाहर करने का फैसला कर लिया है. आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

Advertisment

ट्रेविस हेड हुए बाहर 

खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड चौथे और पांचवे टी20 मुकाबले में नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आगामी एशेज की तैयारी के लिए टीम से रिलीज करने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार चयनकर्ताओं ने हेड को 2 विकल्प दिए थे. जिसमें कहा गया था कि उन्हें शेफील्ड शील्ड खेलनी है या भारत के खिलाफ आखिरी 2 टी20 का हिस्सा बनना है. ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टी20 सीरीज से बाहर होने का विकल्प चुना. 

 ये खिलाड़ी भी होगा बाहर 

 ट्रेविस हेड के साथ ही तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने वाले हैं. उनको सिर्फ पहले 2 मुकाबलों के लिए ही चुना गया था. पैट कमिंस पहले ही इस शृंखला का हिस्सा नहीं थे. यह सभी खिलाड़ी 21 नवंबर से शुरू होने जा रही एशेज की तैयारी में जुट जाएंगे. वहीं टी20 सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री होने वाली है. सीरीज की शुरुआत से पहले ही इसका ऐलान हो गया था. 

1-1 की बराबरी पर सीरीज 

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. बीते रविवार यानि  2 नवंबर को हॉबार्ट में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी. कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड के 74 रन के बूते 186 रन बनाए थे. जवाब में वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों में 49 न की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें - Harmanpreet Kaur Net Worth: विश्व विजेता हरमनप्रीत कौर करोड़ों की हैं मालकिन, BCCI और WPL से होती है मोटी कमाई, जानिए कितनी है नेट वर्थ

यह भी पढ़ें - Harmanpreet Kaur: फाइनल में हरमनप्रीत कौर ने खेला एक ऐसा दांव, जिसने भारत को बना दिया चैंपियन

यह भी पढ़ें - "अब आने वाली पीढ़ी", विश्व विजेता बनीं महिला क्रिकेट टीम, विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर को दी शाबाशी

ind-vs-aus-t20-series IND vs AUS T20I Series ind vs aus t20 Travis Head Update Travis Head News Travis Head Travis Head Batting
Advertisment