IND vs AUS 4th Test day 3 Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 474 रनों का स्कोर बनाया. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 164 रन बनाए हैं. टीम इंडिया अभी भी 310 रनों से पीछे हैं. ऐसे में भारत के पास अब फ्लोऑन का भी खतरा भी मंडरा रहा है. इसी मेलबर्न से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आ रही है. तीसरे दिन मेलबर्न में मौसम खराब हो सकता है जिससे टीम इंडिया को कुछ मदद मिलने की संभावना बन सकती है।
भारत के लिए अहम होगा तीसरा दिन
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश होने की संभावना है. तीसरे दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार सुबह 10:30 बजे और भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरु होगा. एक्यूवेदर के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बारिश की सिर्फ 2% संभावना है. जबकि 2 बजे 49% बारिश की संभावना है. वहीं दोपहर 3 बजे बारिश होने की संभावना 57% है. शाम 5 बजे भी 49% बारिश की संभावना है. अगर तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से प्रभावित होता है तब भी टीम इंडिया के लिए ये मैच बचाना मुश्किल हो सकता है. हालांकि मैच को ड्रॉ करने की उम्मीदें थोड़ी बढ़ सकती है.
अब तक बॉक्सिंग डे टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 164 रन बनाए हैं. टीम इंडिया अभी भी 310 रनों से पीछे हैं. इस समय भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. भारतीय फैंस को इन दोनों बल्लेबाजों से अच्छी पारी की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में खेलेंगे अपने डेब्यू टेस्ट में धमाल मचाने वाले 19 साल के सैम कोंस्टस? BBL में मचाई थी तबाही
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 4 टीमों के पास है सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी, इस सीजन बल्लेबाजों के छुड़ाएंगे पसीना
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाजों ने भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किया भारत का बेड़ा गर्क, जसप्रीत बुमराह बने 'वन मैन आर्मी'