Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस वक्त 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया था. जबकि दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता. वहीं तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है. वहीं जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भारतीय गेंदबाज भी इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सका है.
जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई नहीं चला
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 चटकाए. वहीं बाकी के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके. इस सीरीज में बुमराह भारत के लिए वन मैन आर्मी बने हुए हैं. हर मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा टीम के लिए विकेट चटकाए हैं. उन्हें किसी का साथ नहीं मिला है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अकेले 25 विकेट हासिल किए हैं. जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, रवीन्द्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप और रवि अश्विन मिलकर महज 32 विकेट चटकाए हैं.
अब तक बॉक्सिंग डे टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 164 रन बनाए हैं. टीम इंडिया अभी भी 310 रनों से पीछे हैं. अब भारत पर फलोऑन का भी खतरा मंडरा रहा है. इस समय भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. अब भारत पर फलोऑन का भी खतरा मंडरा रहा है. भारतीय फैंस को इन दोनों बल्लेबाजों से अच्छी पारी की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 4 टीमों के पास है सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी, इस सीजन बल्लेबाजों के छुड़ाएंगे पसीना
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 10 खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर, कोई बल्ले-गेंद तो कोई दोनों से मचाएगा तहलका