IPL 2025 में खेलेंगे अपने डेब्यू टेस्ट में धमाल मचाने वाले 19 साल के सैम कोंस्टस? BBL में मचाया था धमाल

IPL 2025: सैम कोंस्टस की आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है. 19 साल के ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में ही अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया.

IPL 2025: सैम कोंस्टस की आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है. 19 साल के ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में ही अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sam Konstas

Photograph: (Social Media)

Sam Konstas IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोंस्टस ऑक्शन का हिस्सा नहीं थे. अब सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है. इस युवा खिलाड़ी ने जब जसप्रीत बुमराह के गेंद पर छक्का लगया तो हर कोई हैरान रह गया. टेस्ट क्रिकेट में करीब 4 साल बाद किसी ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का जड़ा. सैम कोंस्टस ने बिग बैश लीग में धमाल मचा चुके हैं. अब फैंस के मन में ये सवाल उठ रहे हैं किया सैम कोंस्टस की आईपीएल 2025 में एंट्री मिल सकती है? 

IPL 2025 में होगी सैम कोंस्टस की एंट्री?

Advertisment

सैम कोंस्टस आईपीएल 2025 में तो खेलते नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वो मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन आईपीएल 2026 में वो जरूर खेलते नजर आएंगे. हालांकि उन्हें अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखना होगा. Sam Konstas पहली बार शेफील्ड शील्ड डोमेस्टिक टूर्नामेंट के एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर पहली बार सुर्खियों में आए थे. उसके बाद उन्होंने बिग बैश लीग (BBL 2024-25) में सिडनी थंडर के लिए धमाल मचाया था.

बिग बैश लीग में मचा चुके हैं सनसनी

सैम कोंस्टस ने इसी साल बिग बैश लीग के जरिए टी20 फ्रेंचाइजी में अपना डेब्यू किया था. वो सिडनी थंडर का हिस्सा हैं. सैम कोंस्टस ने BBL 2024-25 सीजन में अपना पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेला. अपने पहले ही मैच में उन्होंने 27 गेंद में 56 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था. इसी के साथ वो बिग बैश लीग के इतिहास में सिडनी थंडर के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 4 टीमों के पास है सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी, इस सीजन बल्लेबाजों के छुड़ाएंगे पसीना

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाजों ने भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किया भारत का बेड़ा गर्क, जसप्रीत बुमराह बने 'वन मैन आर्मी'

IPL 2025 csk ipl-news-in-hindi rcb आईपीएल indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 Sam Konstas
Advertisment