IND vs AUS 3rd T20: अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड को दिया सिरदर्द , T20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

Arshdeep Singh record against Travis Head in T20: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ट्रेविस हेड को टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

Arshdeep Singh record against Travis Head in T20: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ट्रेविस हेड को टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS 3rd T20: अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड को दिया सिरदर्द , T20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

IND vs AUS 3rd T20: अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड को दिया सिरदर्द , T20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

Arshdeep Singh record against Travis Head in T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानि 2 नवंबर को होबार्ट में 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल जा रहा है. मेजबानों ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. इस बार टॉस सूर्यकुमार यादव के पक्ष में गिरा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जहां उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना डाले हैं. इस सीरीज में अर्शदीप सिंह को पहली बार खेलने का मौका मिला. उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

Advertisment

अर्शदीप सिंह ट्रेविस हेड की सिरदर्दी

ट्रेविस हेड टीम इंडिया के लिए बड़ी सिरदर्दी बनकर आते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का फाइनल हो या वर्ल्डकप 2023 का निर्णायक मैच. हेड ने भारतीय टीम को सिरदर्दी दी. लेकिन अर्शदीप सिंह ऐसे गेंदबाज हैं जो हेड को टेंशन देने का काम कर रहे हैं. 

दरअसल, होबार्ट में हेड को आउट करते ही अर्शदीप सिंह उन्हें टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 3 बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके अलावा रवींद्र जडेजा, आवेश खान, वैभव अरोड़ा, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे ने 2-2 बार ट्रेविस हेड का विकेट लिया है. 

ट्रेविस हेड को टी20 में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले भारतीय - 

  • 3*- अर्शदीप सिंह
  • 2- रविन्द्र जड़ेजा
  • 2 - आवेश खान 
  • 2 - वैभव अरोड़ा 
  • 2- संदीप शर्मा 
  • 2 - तुषार देशपांडे

कैसे आउट हुए ट्रेविस हेड?

अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड को पहले ही ओवर में चलता कर दिया था. 3 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हेड ने चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन वह गति से चकमा खा गए, गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में खड़ी हो गई. ऐसे में मिड ऑफ की दिशा में खड़े सूर्यकुमार यादव गेंद के नीचे आए और आसानी से कैच पूरा किया. 

तीसरे टी20 का हाल 

बात की जाए मैच की तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं. टिम डेविड ने 38 गेंदों में 74 रन की पारी खेली. अंत में मार्कस स्टॉइनिस ने 39 गेंदों में 64 रन बनाकर मेजबानों का स्कोर 186 तक पहुंचाया. खबर लिखने तक भारतीय टीम ने 1.2 ओवर खेल लिए हैं, जिसमें शुभमन गिल (4*) और अभिषेक शर्मा (7*) की जोड़ी ने 12 रन जोड़ लिए हैं. 


यह भी पढ़ें -  IND vs AUS 3rd T20I: टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने खेली तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया इतना लक्ष्य

यह भी पढ़ें -  IND W vs SAW Final: अगर बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल, तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ये है नियम

यह भी पढ़ें - INDW vs SAW: 'दबाव उनपर रहेगा', भारत के खिलाफ फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने दिया बड़ा बयान

Travid Head Arshdeep Singh arshdeep singh bowling IND vs AUS T20I Series IND vs AUS T20 Records ind vs aus t20 IND vs AUS T20I Records ind vs aus 3rd t20
Advertisment