IND vs AUS 3rd T20I: टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने खेली तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया इतना लक्ष्य

IND vs AUS 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई कंगारू टीम ने भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया.

IND vs AUS 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई कंगारू टीम ने भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS 3rd t20i

IND vs AUS 3rd t20i Photograph: (social media)

IND vs AUS 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 20 ओवर में 186 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर लगाए 186 रन

भारत के साथ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, पहले बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को भले ही शुरुआत अच्छी न मिली हो, लेकिन आगे टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बोर्ड पर लगाए.

इस दौरान टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 38 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लागए. उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने भी कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली, जिन्होंने 39 गेंदों पर 64 रन बोर्ड पर लगाए. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें: INDW vs SAW: 'दबाव उनपर रहेगा', भारत के खिलाफ फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने दिया बड़ा बयान

अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए भारतीय गेंदबाज

भारतीय गेंदजबाजों को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वह इसे अच्छे से भुना नहीं पाए. आखिर में टीम ने खूब रन लुटाए, जिसके चलते भारत को तीसरे टी-20 में 187 रनों का लक्ष्य मिला है. इस मैच की प्लेइंग-11 में शामिल हुए अर्शदीप सिंह ने अच्छा स्पेल फेंका, जिन्होंने 3 विकेट निकाले. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 सफलताएं हासिल कीं.

ये भी पढ़ें: IND W vs SAW Final: अगर बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल, तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ये है नियम

भारत-ऑस्ट्रेलिया india vs australia ind vs aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment