/newsnation/media/media_files/2025/10/23/ind-vs-aus-2nd-odi-toss-update-2025-10-23-08-33-24.jpg)
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी Photograph: (Source - Social Media)
IND vs AUS 2nd ODI Toss: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 मैच की वनडे सीरीज का आज यानि 23 अक्टूबर को दूसरा मैच होने जा रहा है. एडिलेड ओवल में दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली हैं. पर्थ में खेला गया पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया वापसी वापसी करना चाहेगी. अब से कुछ ही देर पहले मिचेल मार्श और शुभमन गिल टॉस के लिए आए. जहां सिक्का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पक्ष में गिरा है. इसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी ऑस्ट्रेलिया
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्लेइंग एलेवन में 3 बदलाव किए गए हैं. विकेटकीपर एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट और स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा की वापसी हुई है. दूसरी ओर शुभमन गिल ने पुष्टि करी कि भारतीय मुख्य-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first in Adelaide.
— BCCI (@BCCI) October 23, 2025
Updates ▶ https://t.co/aB0YqSCClq#AUSvINDpic.twitter.com/G8vZXU7Yj8
दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति
एडिलेड में टीम इंडिया के लिए सीरीज दांव पर है, पर्थ में हार के बाद अब हर हाल में भारत को एडिलेड में वापसी करनी होगी. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 153 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं. जिसमें से 85 मैच येलो जर्सी वाली टीम ने जीते हैं. जबकि भारत के खाते में कुल 58 जीत आई है, इस दौरान 10 मैच बेनतीजा भी रहे हैं. वहीं आखिरी 6 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया ने 4 जीत दर्ज की है, ऑस्ट्रेलिया के खाते में सिर्फ 2 जीत आई है.
यह भी पढ़ें - हरभजन सिंह और श्रीसंत एक बार फिर होंगे आमने-सामने, इस तारीख से शुरू हो रहा है ये लीग
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेड के मैदान पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी? दूसरे वनडे में ऐसा हो सकता है पिच का मिजाज
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: क्या हार के बाद बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? इन 2 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी