/newsnation/media/media_files/2025/10/22/ind-vs-aus-2nd-odi-pitch-report-2025-10-22-20-52-17.jpg)
IND vs AUS 2nd ODI Pitch Report Photograph: (Social Media)
IND vs AUS 2nd ODI Pitch Report Adelaide: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दूसरा मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में बने रहना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी, तो चलिए जानते हैं कि मैच के दौरान एडिलेड के पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
Adelaide Pitch Report: एडिलेड की पिच रिपोर्ट
एडिलेड की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है. इस मैदान पर गेंद अच्छी उछाल के साथ पिच पर आती है. एडिलेड की पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजों को संभलकर खेलनी होगी, लेकिन एक बार बल्लेबाज टिक गए तो बड़ी पारी खेल सकते हैं. यहां की आउटफील्ड काफी तेज है. ऐसे में बल्लेबाज टाइमिंग और प्लेसमेंट अच्छा करते हैं. हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स बल्लेबाजों पर हावी हो सकते हैं. दरअसल पिच थोड़ी धीमी हो जाती है, जिसकी वजह से स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलने लगती है.
एडिलेड में खेले गए हैं 94 मुकाबले
एडिलेड के मैदान पर टॉस जीतकर टीमें ज्यादातर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमें बड़ा स्कोर खड़ा चाहती हैं, क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है और शाम होती है तो पिच धीमी होने लगती है. ऐसे में रात में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है. बता दें कि एडिलेड में अब तक कुल 94 वनडे मुकाबला खेले गए हैं.
यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने कुल 49 मुकाबले जीते हैं. जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीमें कुल 43 मैच जीते हैं. एडिलेड में एक पारी का हाईस्कोर 7 विकेट पर 369 रन रहा है. यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. वहीं एडिलेड में सबसे छोटा वनडे स्कोर 70/10 रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ यह स्कोर बनाया था.
यह भी पढ़ें: सरफराज को 'खान' सरनेम की वजह से नहीं मिल रही टीम में एंट्री, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने गौतम गंभीर पर लगाए आरोप
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शुभमन गिल वनडे में हासिल कर सकते हैं उपलब्धि, बस इतने रनों की है जरूरत