/newsnation/media/media_files/2025/02/03/VG9VjZzhL7auMTkZEEY9.jpg)
Suryakumar Yadav (Image Source- X)
Suryakumar Yadav: टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया था. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को टी 20 का नया कप्तान बनाया गया था. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है और एक भी सीरीज टीम ने नहीं गंवाया है. हाल में संपन्न इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भी 4-1 से भारत ने जीत हासिल की थी. सफलताओं के बीच भारत के लिए सबसे ज्यादा चिंता कप्तान सूर्या की फॉर्म है.
कप्तान की फॉर्म चिंता का सबब
टी 20 की सफलता के बीच भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या कप्तान सूर्या की फॉर्म है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया तो जीत के रथ पर दौड़ रही है लेकिन खुद उनके फॉर्म में जबरदस्त गिरावट आई है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में वे सिर्फ 28 रन बना सके. पिछले 10 मैच में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया है. कभी इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रहे सूर्या की फॉर्म ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है.
जा सकती है कप्तानी
सूर्या को वैसे तो टी 20 विश्व कप 2026 तक भारत का कप्तान नियुक्त किया गया है लेकिन अगर उनके फॉर्म में सुधार नहीं हुआ तो फिर बोर्ड का फैसला बदला सकता है. बतौर खिलाड़ी टीम पर वे बोझ साबित हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए जा सकते. अगर जल्द उनके फॉर्म में सुधार नहीं हुआ तो फिर उनकी कप्तानी और टीम में उनकी जगह को खतरा है.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
अगर फॉर्म के आधार पर सूर्या को कप्तानी से हटाया जाता है तो फिर हार्दिक पांड्या को फिर से कप्तानी मिल सकती है. हार्दिक ने लगातार इस फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रभावित किया है और टीम के लिए मैच जीते हैं. बतौर कप्तान वे अपनी क्षमता पूर्व में दिखा भी चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj: अगर समय है तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें, रोहित शर्मा-विराट कोहली पर मोहम्मद सिराज ने और क्या कहा?
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI में खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, रहा है शानदार रिकॉर्ड