Cricket Australia: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, एक साथ 3 खिलाड़ी बाहर

Cricket Australia: साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आ रही है. टीम के तीन खिलाड़ी इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं.

Cricket Australia: साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आ रही है. टीम के तीन खिलाड़ी इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Huge setback for cricket australia as 3 players ruled out of the south africa series

Cricket Australia: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, एक साथ 3 खिलाड़ी बाहर Photograph: (X)

Cricket Australia: ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के साथ व्हाइट बॉल सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच फिलहाल तीन मैचों की श्रृंखला चल रही है. अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब इनकी टक्कर तीसरे व निर्णायक मुकाबले में होगी. हालांकि उससे पहले कंगारू टीम के लिए बुरी खबर आई है. एक साथ तीन प्लेयर्स पूरी श्रृंखला से ही बाहर हो गए हैं. इसके पीछे का कारण इंजरी है.

ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी हुए बाहर

Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार 14 अगस्त को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक बड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि उनके तीन खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे. सूची में मिचेल ओवन शामिल हैं. उन्हें दूसरे टी20 के दौरान कगिसो रबादा की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लगकर हेलमेट के ग्रिल पर लगी थी. 

इस चोट से वह रिकवर नहीं कर पाए हैं. दूसरे खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट हैं. जो साइड इंजरी के चलते इस सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि वह टी20 व एकदिवसीय दोनों श्रृंखलाओं का हिस्सा थे. तीसरे प्लेयर तेज गेंदबाज लैंस मॉरिस हैं. मॉरिस ओडीआई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में थे. हालांकि लोअर बैक इंजरी की वजह से वह टीम का साथ छोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें: अंतिम गेंद पर जीत के लिए चाहिए थे 5 रन, फिर जो बल्लेबाज ने किया, बॉलर ने सिर पकड़ लिया, वायरल हुआ वीडियो

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत तीसरा व अंतिम मैच 16 अगस्त को खेलने उतरेगी. केयर्न्स में इस मुकाबले का आयोजन किया जाएगा. दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने वापसी करके दूसरा टी20 अपने नाम कर लिया. ऐसे में तीसरा मैच काफी धमाकेदार रहेगा. श्रृंखला अपने नाम करने के लिए दोनों पूरा जोर लगाएंगी. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी नहीं है 15 अगस्त, इस दिन इतने मैचों में मिल चुकी है हार

South Africa Cricket Australia Australia team mitchell owen Matt Short Australia South Africa T20 Series
Advertisment