/newsnation/media/media_files/2025/08/14/india-a-women-2025-08-14-07-38-26.jpg)
India A Women: इंडियन वीमेंस टीम ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया Photograph: (X)
India A Women: ब्रिस्बेन में बीते 13 अगस्त को तीन मैचों की श्रृंखला के तहत पहले मुकाबले में इंडिया ए वूमेन और ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन आमने-सामने थी. यह मैच एकतरफा रहा. जिसे भारतीय टीम ने जीत लिया. उन्होंने कंगारुओं को तीन विकेटों से रौंद दिया.
भारत के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस टीम ने 8 ओवर रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. राधा यादव और यास्तिका भाटिया ने शानदार परफॉर्मेंस दी.
इंडिया वीमेंस ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के विरुद्ध पहले एकदिवसीय में इंडिया ए वूमेन टॉस हार गई. उन्हें पहले गेंदबाजी के लिए आना पड़ा. राधा यादव की अगुवाई वाली टीम ने कंगारू बल्लेबाजों के खिलाफ कहर बरपा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करते हुए 47.5 ओवर में ऑलआउट हो गई. उन्होंने भारत के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया. उनकी तरफ से अनिका लियरॉयड ने 92 रनों की पारी खेली.
वहीं रैचल ट्रैनमैन के बल्ले से भी 51 रनों की पारी आई. भारतीय टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो कप्तान राधा यादव ने 3 विकेट हासिल किए. वहीं टिटस साधु व मिन्नू मानी के खाते में भी दो-दो विकेट आए. 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई इंडियन टीम ने 42 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच समाप्त कर दिया. ओपनर यास्तिका भाटिया ने 59 व शेफाली वर्मा ने 36 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं.
ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने की चुपचाप सगाई, जानें कौन हैं होने वाली दुल्हन
3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
पहले वनडे में जीत के साथ इंडिया ए वूमेन ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी पहली जीत है. जिससे उनका मनोबल काफी बढ़ा होगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 अगस्त को इसी मैदान पर आयोजित किया जाएगा.
पहले ओडीआई में भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा. गेंदबाजी में कप्तान राधा यादव ने 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए. बैटिंग की बात करें तो बाएं हाथ की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 70 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 59 रन जड़े.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी नहीं है 15 अगस्त, इस दिन इतने मैचों में मिल चुकी है हार