Heinrich Klassen: हेनरिक क्लासेन ने फिर बल्ले से मचाया धमाल, केवल इतनी गेंदों पर जड़ दिया अर्धशतक

Heinrich Klassen: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इन दिनों द हंड्रेड लीग में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने बीते दिन एक तूफानी अर्धशतक जड़ा.

Heinrich Klassen: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इन दिनों द हंड्रेड लीग में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने बीते दिन एक तूफानी अर्धशतक जड़ा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Heinrich Klassen scores a 25 balls fifty in the mens hundred

Heinrich Klassen: हेनरिक क्लासेन ने फिर बल्ले से मचाया धमाल, केवल इतनी गेंदों पर जड़ दिया अर्धशतक Photograph: (X)

Heinrich Klassen: मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया मेंस हंड्रेड का मुकाबला बेहद धमाकेदार रहा. जिसमें मैनचेस्टर ने सुपरचार्जर्स को 57 रनों से परास्त कर दिया. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने आखिर में गेंदबाजों की पिटाई करते हुए आतिशी अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसकी बदौलत मैनचेस्टर ओरिजिनल्स एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.

Advertisment

हेनरिक क्लासेन ने ठोका तूफानी शतक

हेनरिक क्लासेन एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के विरुद्ध 25 गेंदों का सामना करके 50 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके व इतने ही छक्के लगाए. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पारी की आखिरी बॉल पर मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर चौका लगाकर अपने पचास रन पूरे किए.

अपनी पारी के दौरान वह नाबाद रहे. हेनरिक क्लासेन ने केवल 23 मिनट क्रीज पर बिताए. इतनी ही देर में उन्होंने विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी. इस पारी के दम पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स 3 विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया.

ये भी पढ़ें: 'भारत नहीं खेलेगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर दिया ये बयान

अपनी टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

मेंस हंड्रेड के मैच नंबर-17 में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टॉस जीतने में कामयाब रही. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम के दो विकेट 40 के स्कोर पर गिर गए. हालांकि इसके बाद जोस बटलर ने 45 गेंदों पर 64, रचिन रविंद्र ने 14 गेंदों पर 31 व हेनरिक क्लासेन ने 50 रन जड़ दिए.

इन पारियों के दम पर मैनचेस्टर ने सुपरचार्जर्स के सामने 172 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने आई नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हैरी ब्रूक की आधी टीम महज 63 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. डेविड मिलर ने आखिर में 22 गेंदों पर 38 रन बनाए. हालांकि टीम को जिताने के लिए यह काफी नहीं था. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए सोनी बेकर और जोश टंग ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान किसके ओपनर हैं ज्यादा खतरनाक? आंकड़े देख समझ जाएंगे आप

The Hundred Tournament The Hundred Heinrich Klassen The Hundred Heinrich Klassen Batting Heinrich Klassen Innings Heinrich Klassen
Advertisment