/newsnation/media/media_files/2025/06/22/harry-brook-mohammed-siraj-2025-06-22-19-49-01.jpg)
Harry Brook Mohammed Siraj (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और इंग्लैंड स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मोहम्मद सिराज की गेंद को नहीं समझ पाए हैरी ब्रूक
दरअसल भारत-इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में जब हैरी ब्रूक तेजी से रन बना रहे थे तो उसी समय मोहम्मद सिराज की एक गेंद वो समझ नहीं पाए और शॉट खेलने से चूक गए. 84वें ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की पांचवीं गेंद पिच पर पड़ने के बाद थोड़ा अंदर की तरफ आई और उसे समझने में ब्रूक गलती कर बैठे और गेंद उनकी कोहनी पर लगने के साथ ऑफ साइड की तरफ चली गई.
हैरी ब्रूक (Harry Brook) गेंद लगने के बाद थोड़ा दर्द में दिखाई दिए. वहीं दूसरी तरह मोहम्मद सिराज उन्हें थोड़ी देर के लिए घूरते नजर आए. इसी दौरान दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी देखने को मिली. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर जब ब्रूक एक रन लेकर नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंचे तो फिर सिराज और उनके बीच बहस देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Aur bol Siraj ko kuch , hogya na out 😤😤pic.twitter.com/3aCsPWx12f
— Satyam (@Satyam_pj) June 22, 2025
Harry Brook शतक से सिर्फ एक रन से चूके
भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करने उतरे हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो सिर्फ एक रन से शतक से चूक गए. हैरी ब्रूक को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी एक शानदार बाउंसर गेंद पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. ब्रूक 99 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. ब्रूक ने इस दौरान 11 चौके और 2 छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG मैच के दौरान अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, गुस्से में फेंकी गेंद, इस वजह से शुरू हुआ विवाद, Video वायरल
यह भी पढ़ें: ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा! बाउंड्री पर रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन ने मिलकर लिया ऐसा कैच, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly: 'उसने 3 महीने तक मुझसे बात नहीं की', सौरभ गांगुली ने बताया क्यों नाराज थे वीवीएस लक्ष्मण