/newsnation/media/media_files/2025/06/22/ravinder-jadeja-sai-sudarshan-catch-2025-06-22-18-40-46.jpg)
ravinder jadeja sai sudarshan catch Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया को विकेट की दरकार थी, तब प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में जेमी स्मिथ को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. मगर, इस विकेट को पूरा करने के लिए रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन ने जो कमाल का कैच लिया, उसकी हर तरफ सराहना हो रही है.
जडेजा और सुदर्शन ने लिया विकेट
भारत के साथ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड का 6वां विकेट जेमी स्मिथ के रूप में गिरा, जिन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया और 40(52) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मगर, इस विकेट का श्रेय बाउंड्री पर खड़े रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन को जाता है, जिन्होंने एक स्टनिंग कैच लिया.
सुदर्शन ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल फेंकी थी, जेमी स्मिथ ने इसे पुल करने का प्रयास किया, लेकिन टाइमिंग सही नहीं हो पाई और बॉल बल्ले से ऊपर लगी और बाउंड्री की ओर जाने लगी. बाउंड्री पर खड़े जडेजा ने गेंद को रोक लिया, लेकिन वह बैलेंस खोने लगे इसलिए उन्होंने इसे साई की ओर फेंका जो डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर थे, मगर वह भागकर जडेजा के पास आ गए थे, उन्होंने इसे लिया और दूसरी नई गेंद से ठीक पहले भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण विकेट था.
Sai 🤝 Jadeja
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) June 22, 2025
Prasidh Kirshna ಅವರಿಂದ ಅದ್ಭುತ ಬೌಲಿಂಗ್ ಪ್ರದರ್ಶನ! 🔥
📲 ವೀಕ್ಷಿಸಿ | #ENGvIND | 1st Test | Day 3 | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ JioHotstar ನಲ್ಲಿ pic.twitter.com/a8uA2wKMqj
भारत के पास है लीड
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे. लेकिन, इंग्लैंड की टीम भी तेजी से रन बनाते हुए आगे बढ़ रही है और भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं. हालांकि, इंग्लैंड का स्कोर 372/6 का है और भारत के पास 99 रनों की बढ़त है. (खबर लिखे जाने तक का स्कोर)
ये भी पढ़ें: BCCI नहीं ये बोर्ड देता है अपने क्रिकेटर्स को 25 करोड़ की सालाना सैलरी, नाम शायद ही जानते हों आप
ये भी पढ़ें: आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां, जी रहे हैं ड्रीम लाइफ, जानें कितनी है जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ?