/newsnation/media/media_files/2025/06/22/not-bcci-this-cricket-board-gives-the-highest-salary-to-its-cricketers-almost-25-crore-2025-06-22-16-32-13.jpg)
not bcci This cricket board gives the highest salary to its cricketers almost 25 crore Photograph: (Social media)
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड है और उसकी कमाई अरबों-खरबों में है. बीसीसीआई अपने सबसे बड़े प्लेयर्स को सैलरी के रूप में 7 करोड़ रुपये देता है. मगर, क्या आप जानते हैं कि एक क्रिकेट बोर्ड ऐसा भी है, जो सालाना सैलरी के रूप में अपने क्रिकेटर को 25 करोड़ रुपये की सैलरी देता है. अगर आप नहीं जानते, तो कोई बात नहीं. इस आर्टिकल में हम आपको
BCCI कितनी देता है सैलरी?
BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और वह अपने प्लेयर्स को भी मोटी सैलरी देता है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को 4 ग्रेड में बांटा जाता है, जिसका सबसे हाईएस्ट सैलरी ग्रेड-A+ क्रिकेटर्स को मिलती है. इस ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है, जिन्हें बोर्ड की ओर से 7 करोड़ रुपये मिलते हैं.
इसके अलावा बोर्ड ग्रेड-ए वाले प्लेयर्स को 5 करोड़, ग्रेड-बी में शामिल प्लेयर्स को 3 करोड़ और ग्रेड-सी वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये देता है. हालांकि, भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई का एक अहम जरिया आईपीएल भी है, जहां एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम तैयार करने के लिए 120 करोड़ रुपये तक खर्च करती हैं.
25 करोड़ सैलरी देने वाला बोर्ड कौन सा है?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों को सिर्फ सैलरी ही नहीं देता बल्कि उसके साथ कई और कारणों से क्रिकेटर्स को करोड़ों रुपये देता है. रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया का सबसे अधिक सैलरी पाने वाला क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि उनके कप्तान पैट कमिंस हैं.
कमिंस को CA की तरफ से सालाना सैलरी के रूप में 1.8 मिलियन डॉलर (15,58,49,418) मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें कैप्टेंसी बोनस मिलता है, जो 2 मिलियन डॉलर (17,31,66,020) विराट-रोहित बुमराह की मिलाकर के करीब है. इसके अतिरिक्त एक मिलियन डॉलर कमिंस को मार्केटिंग पूल से भी मिलते हैं. बताते चलें, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की औसत सैलरी करीब 8.1 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां, जी रहे हैं ड्रीम लाइफ, जानें कितनी है जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ?
ये भी पढ़ें: रईसों वाले सारे शौक रखते हैं शुभमन गिल, इन तरीकों से करते हैं मोटी कमाई, जानें नेट वर्थ है कितनी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 72 गेंदों के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को मिला विकेट, इंग्लैंड के शतकवीर बैटर को बनाया अपना शिकार