/newsnation/media/media_files/2025/06/22/ind-vs-eng-2025-06-22-16-02-49.jpg)
IND vs ENG: 72 गेंदों के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को मिला विकेट, इंग्लैंड के शतकवीर बैटर को बनाया अपना शिकार Photograph: (X)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. कल के शतकवीर बल्लेबाज ओली पोप अपने खाते में महज 6 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए.
टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने अपनी एक घातक गेंद पर इंग्लिश बैटर का शिकार किया. भारतीय टीम ने एक बार फिर इस मैच में वापसी की है.
ओली पोप बने प्रसिद्ध के शिकार
ओली पोप ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर ने 137 गेंदों का सामना करके 106 रनों की पारी खेली. जिसमें 14 चौके शामिल रहे. पोप ने विकेटों के पतझड़ के बीच इंग्लैंड के लिए एक छोर संभाले रखा. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने इस दौरान उनका 9वां टेस्ट शतक भी पूरा किया. उनकी पारी की बदौलत इंग्लिश टीम इंडिया का मुकाबला कर पा रही है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाकर ओली पोप की पारी का अंत किया. राइट आर्म पेसर ने छठे स्टंप की तरफ लेंथ बॉल डाली. जिसपर पोप ने कवर की तरफ शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई. जहां खड़े पंत ने कोई गलती नहीं की.
ये भी पढ़ें: SL vs BAN टेस्ट में बने 1,337 रन, फिर भी नहीं हो पाया विजेता का फैसला, 273 ठोकने वाला खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मैच
कुछ ऐसा है मुकाबले का हाल
इंडियन टीम के पहली पारी में 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने समाचार लिखे जाने तक 59 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए थे. अभी भी मेजबाान टीम भारत से 219 रन पीछे है. कल के नाबाद बैटर हैरी ब्रूक अभी भी 28 रन बनाकर जमे हुए हैं. उन्होंने अब तक 4 चौके व एक छक्का लगाया है. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स 9 रन बनाकर उनका बखूबी साभा निभा रहे हैं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Just the start India wanted on Day 3✨#PrasidhKrishna strikes early, the centurion #OlliePope is gone! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 22, 2025
Yeh seekhne nahi, sikhaane aaye hain! 🇮🇳🔥#ENGvIND 1st Test Day 3 LIVE NOW Streaming on JioHotstar 👉 https://t.co/SIJ5ri9N8apic.twitter.com/idrXpUfmQB
ये भी पढ़ें: मैक्सवेल ने लगाया छक्का, स्टेडियम में मौजूद शख्स ने शानदार कैच से लूटी महफिल, जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो