मैक्सवेल ने लगाया छक्का, स्टेडियम में मौजूद शख्स ने शानदार कैच से लूटी महफिल, जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन एक अनोखा वाकया हुआ. ग्लेन मैक्सवेल ने एक शानदार छक्का लगाया. स्टेडियम में जहां गेंद गई, वहां मौजूद एक शख्स ने लाजवाब कैच लपका. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन एक अनोखा वाकया हुआ. ग्लेन मैक्सवेल ने एक शानदार छक्का लगाया. स्टेडियम में जहां गेंद गई, वहां मौजूद एक शख्स ने लाजवाब कैच लपका. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
A person in the stadium took a stunning catch during mlc 2025 video went viral

मैक्सवेल ने लगाया छक्का, स्टेडियम में मौजूद शख्स ने शानदार कैच से लूटी महफिल, जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो Photograph: (X)

अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन एमआई न्यूयॉर्क और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच के परिणाम की बात करें तो वाशिंगटन की टीम दो विकेटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस मैच के दौरान एक फैन के कैच ने जमकर सुर्खियां बटोरी. ये शख्स स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाने आया था. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल के एक छक्के को उसने कैच में तब्दील कर दिया. 

Advertisment

फैन ने लपका शानदार कैच

बीते 21 जून को डल्लास में एमआई न्यूयॉर्क और वाशिंगटन फ्रीडम एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में वाशिंगटन लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. उनके लिए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने मैच जिताऊ पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आखिरी में उतरकर पांच गेंदों का सामना करके 16 रन ठोके. जिसमें दो छक्के व एक चौका शामिल रहा.

पारी के 14वें ओवर में मैक्सवेल ने माइकल ब्रेसवेल की एक गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से एक गगनचुंबी छक्का लगाया. गेंद सीधी स्टेडियम के पहले मंजिले पर गई. वहां एक प्रशंसक ने हवा में उड़कर एक हाथ से अद्भुत कैच लपका. जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: न वसीम अकरम, न अनिल कुंबले, अब जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हो गया है ये महारिकॉर्ड

वॉशिंगटन फ्रीडम को मिली जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया. मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 34 गेंदों का सामना करके 55 रन ठोके. जिसमें सात चौके व दो छक्के शामिल रहे.

उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने भी 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रन जड़े. ब्रेसवेल ने पांच चौके व एक छक्का लगाया. एमआई न्यूयॉर्क के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया. जवाब में वाशिंगटन 4 गेंदें रहते 8 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 3 नहीं, बुमराह के हो सकते थे 5 विकेट, इन दो मौकों पर भारत ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दिया जीवनदान

Glenn Maxwell MLC MLC 2025 Major League Cricket 2025
      
Advertisment