/newsnation/media/media_files/2025/06/22/ind-vs-eng-2025-06-22-07-45-56.jpg)
IND vs ENG: 3 नहीं, बुमराह के हो सकते थे 5 विकेट, इन दो मौकों पर भारत ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दिया जीवनदान Photograph: (X)
IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट में दो दिन का खेल हो चुका है. पहले डेढ़ दिन टीम इंडिया का दबदबा रहा. हालांकि उसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पलटवार किया. जिसमें ओली पोप का योगदान सबसे अहम रहा. वह शतक ठोककर अभी भी नाबाद हैं.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने तीन इंग्लिश खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. जिसमें धाकड़ बैटर जो रूट भी शामिल हैं. हालांकि बुमराह को और भी विकेट मिल सकते थी. मगर उन्हें फील्डर्स का साथ नहीं मिला.
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह इंडियन टीम के बैकबोन हैं. एक बार फिर इस खिलाड़ी ने ये साबित कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट झटककर भारत को मैच में बनाए रखा. इंग्लिश खेमे को पहला झटका बुमराह ने ही दिया. जैक क्राउली को उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में 4 रनों पर चलता किया.
हालांकि इसके बाद इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी शानदार रही. ओली पोप (100) के अलावा बेन डकेट ने 62 तो वहीं जो रूट ने 28 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया. दूसरे दिन स्टंप्स के समय जसप्रीत 13 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट चटका चुके थे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत का शतक, बुमराह का कहर, ओली पोप का पलटवार, हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन की ऐसी रही कहानी
इन मौकों पर फिसली टीम इंडिया
इंग्लैंड की पहली पारी में टीम इंडिया की फील्डिंग का स्तर बेहद खराब रहा. इस टीम ने कई अहम मौकों पर इंग्लिश बल्लेबाजों के कैच छोड़ दिए. जिसके चलते इंग्लैंड मैच में वापसी करने में सफल हो गई. कैच छोड़ने की शुरुआत रविंद्र जडेजा के साथ हुई. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक जडेजा ने जसप्रीत की गेंद पर बेन डकेट का 12 रनों पर कैच छोड़ दिया. इसके बाद डकेट ने अच्छी पारी खेली.
वहीं यशस्वी जायसवाल ने बुमराह की बॉल पर चौथी स्लिप में ओली पोप का 60 रनों पर एक आसान सा कैच गिरा दिया. जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. बुमराह ने स्टंप्स से पहले आखिरी ओवर में हैरी ब्रूक को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच करवाया. सिराज ने डाइव लगाकर एक दर्शनीय कैच लपका. हालांकि ये नॉ बॉल थी. अगर जायसवाल कैच ले लेते और वो नो गेंद नहीं होती, तो जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट हो जाते.
यहां देख सकते हैं वीडियो
𝐑𝐨𝐨𝐭’𝐬 𝐍𝐢𝐠𝐡𝐭𝐦𝐚𝐫𝐞: 𝐁𝐮𝐦𝐫𝐚𝐡’𝐬 𝐑𝐞𝐢𝐠𝐧 🎯
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 21, 2025
For the 10th time in Test Cricket, #JaspritBumrah has dismissed #JoeRoot! 🥶#ENGvIND 1st Test, Day 2 | Streaming LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/PLSZ49Mrj4pic.twitter.com/OPT1zt9QIk
ये भी पढ़ें: 'Superb, Superb, Superb' गावस्कर ने सुधारी अपनी 6 महीने पुरानी गलती, क्या है मामला, जिसकी हर तरफ है चर्चा